नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 73559 27249 , +91 73559 27249 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , पुलिस अधीक्षक फतेहगढ़ के नेतृत्व में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में मुखबिर की सूचना पर थाना कंपिल पुलिस ने चोरी की डेढ़ दर्जन बाइकों सहित चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया* – बैकुंठ की आवाज
Breaking News

पुलिस अधीक्षक फतेहगढ़ के नेतृत्व में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में मुखबिर की सूचना पर थाना कंपिल पुलिस ने चोरी की डेढ़ दर्जन बाइकों सहित चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया*

फर्रुखाबाद कंपिल चीफ एडिटर केशराम राजपूत के साथ ब्यूरो चीफ ललित राजपूत रिपोर्ट

 

कंपिल पुलिस ने ग्राम रुदायन निवासी उबैश खान उर्फ लालू पुत्र पप्पू ग्राम जिजौटा निवासी आशीष पुत्र महेश एवं जनपद कासगंज थाना पटियाली के गांव रामपुर गढिया निवासी जितेंद्र उर्फ जीतू पुत्र रामवीर सिंह व एक बाल अपचारी को रुदायन रेलवे स्टेशन के निकट से गिरफ्तार किया है। इनकी निशानदेही पर लगभग डेढ़ दर्जन बाइक ब बरामद हुई। पुलिस ने शातिर चोरों को पुलिस लाइन के सभागार में मीडिया के सामने पेश किया। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने मीडिया को बताया कि तीन शातिर चोरों में एक बाल अपचारी है जिस पर 12 मुकदमे विभिन्न थानों में पंजीकृत हैं, उबैश, जितेंद्र आशीष ,इन सब पर विभिन्न थानों में भी मुकदमा पंजीकृत हैं इन लोगों को चोरी की 18 बाइकों सहित गिरफ्तार किया गया है। शातिर चोरों के पास बाइकों की चाबी बनाने की किट मिली है। पुलिस का रिकॉर्ड खंगालने पर पता चला कि 6 बाइके पुराने मुकदमों से संबंधित है अन्य बाइको के बारे में भी जांच पड़ताल की जा रही है। यह सभी आदतन अपराधी है एक आरोपी पर एक दर्जन मुकदमे तथा अन्य पर भी केस दर्ज हैं। इन आरोपियों पर आईपीसी की धारा 413 लगाई गई है। जिससे आरोपियों की जमानत ना हो सके। एक आरोपी के पास से 1200 रुपए बरामद हुए हैं।

Check Also

रामगंगा पुल पर बड़ी घटना होने से टली ट्रक रेलिंग तोड़कर नदी में लटका*

🔊 Listen to this फर्रुखाबाद संवाददाता राजेपुर फर्रुखाबाद 1 दिसंबर। क्या वजह है जो की …