संरक्षक रामवीर राजपूत के साथ ब्यूरो चीफ ललित राजपूत की रिपोर्ट
फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र रामजीत पुत्र छोटेलाल निवासी सुंदरपुर 28 जून को अपनी दो भैंसे एक पडरा कटरी में चराने के लिए गया था रामजीत ने बताया कि मैं समय लगभग 5:00 बजे मेरी भैंस कोई चुरा ले गया तब मैंने अपने पशुओं की खोजबीन की तो पता चला मानसिंह भरेपुर निवासी हमारी भैंसे हाक ले गए इसकी सूचना फतेहगढ़ कोतवाली में दी तो दरोगा जी ने जांच पड़ताल की तो पता चला मानसिंह को गिरफ्तार किया मानसिंह ने कबूला भैंसे की जानकारी हमारे पास है रामजीत पुत्र छोटेलाल ने बताया कि मेरे पशु अभी तक नहीं मिले हैं 18 जुलाई 2023 पुलिस अधीक्षक के पास न्याय की गुहार लगाई है रामजीत ने बताया मानसिंह धमकी दे रहा है कि हमारे खिलाफ कोई कार्रवाई की तो जान से मार देंगे