चीफ एडिटर केशराम राजपूत के साथ एडवोकेट अजीत राजपूत की रिपोर्ट
आई फ्लू बीमारी के बचाव
आई फ्लू की बीमारी तेजी से फैल रही है इसे बचाने के लिए हाथों को नियमित साबुन से साफ करें आंखों को ठंडे पानी से धोएं किसी भी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से बचें आंखों को बार-बार हाथ ना लगाएं धूप का चश्मा लगाएं आई फ्लू होने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या जिला चिकित्सालय में जाकर चिकित्सकों से परामर्श उपचार ले आई फ्लू संक्रमित व्यक्ति रुमाल तोलिया जरूर रखें आंखों पर बार-बार हाथ ना लगाएं अगर किसी व्यक्ति को यह बीमारी है तो उसे उचित दूरी बनाए रखें संक्रमित व्यक्ति के चपेट में ना आए तेजी से फैल रही आई फ्लू की बीमारीबारिश और बाढ़ की वजह से देश के कई राज्यों में स्थिति बिगड़ी हुई है। बारिश के मौसम में संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है और इसकी वजह से कई गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। बाढ़ और बारिश की वजह से इन दिनों आंखों की बीमारी तेजी से फैल रही है। गली-मोहल्ले से लेकर सड़कों पर आपको काला चश्मा लगाए लोग दिख जाएंगे। 
आंखों में इन्फेक्शन की वजह से लोगों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अगर आपको भी इस मौसम में आंखों में लालिमा, दर्द, खुजली और सूजन की समस्या हो रही है, तो हल्के में न लें। ये लक्षण आई फ्लू का संकेत हैं। आई फ्लू को मेडिकल भाषा में कंजंक्टिवाइटिस और पिंक आई भी कहा जाता है। आम लोगों की भाषा में इसे आंख आना भी कहते हैं। आई की वजह से हर साल लाखों लोग प्रभावित होते हैं। इस बीमारी में सही समय पर बचाव करें और अपने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर से सलाह लें
बैकुंठ की आवाज Latest Online Breaking News

