कम्पिल फर्रुखाबाद से
एसपी विकास कुमार ने थाना कंपिल की चौकी सिवारा में तैनात चौकी इन्चार्च बलवीर सिंह को निलंबित, सिपाही रोहित शुक्ला फूल सिंह सचिन गौड़ व राहुल चौहान को लाइन भेजने का आदेश जारी कर दिया है। बताया गया है कि थाना कंपिल के ग्राम रौकरी निवासी महेश शाक्य व उसके भाई रामकिशोर ने बीते दिनों दुकान व मकान के बाहर बाढ़ का पानी भर गया था जिसको रोकने के लिए खेत की मिट्टी डाल रहे थे
इसी बात की जानकारी मिलने पर चारों सिपाही गांव गए थे जिन्होंने महेश व उसके भाई रामकिशोर के साथ बदसलूकी की , सिपाही दोनों भाइयों को पकड़कर चौकी ले जा रहे थे। रास्ते में सिपाहियों ने पीड़ित भाइयों से कहा कि यदि यही 50 हजार रुपए दे दो तो तुम्हें छोड़ देंगे। थाने जाने पर एक लाख रुपए देने पड़ेंगे। पीड़ित भाइयों ने सिपाहियों को 32000 हजार रुपए देकर कर अपनी जान बचाई।इसकी किसी ने एक वीडियो बना ली इसकी जानकारी होने पर सिपाही आगबबूला हो गए ।और मारपीट कर दी।
पीड़ित ग्रामीणों ने इस बात की शिकायत एसपी से की थी एसपी ने मामले की जांच सीओ सोहराब आलम को सौंपी। बीते दिनों सिपाही पीड़ितों को 26000 वापस देते रहे लेकिन ग्रामीणों ने यह कहकर रुपए लेने से मना कर दिया कि तुम्हारे खिलाफ कार्रवाई करवाएंगे। आज पीड़ित परिजन एसपी से मिलने गए थे। आज पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से चौकी इंचार्ज बलवीर सिंह डांगी को निलंबित कर चारों सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया।