फर्रुखाबाद से ललित राजपूत की रिपोर्ट
आज राष्ट्रीय लोधी बौद्धिक संगठन प्रयास के तहत होने वाले छ: अगस्त को प्रतिभा सम्मान समारोह की तैयारियों के संबंध में रक्षादेवी इंटर कालेज खिमसेपुर में प्रबंधक पातीराम वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक सम्पन्न हुई , बैठक में प्रतिभा सम्मान समारोह के संयोजक पूर्व अध्यापक रामगोपाल वर्मा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी सम्मान समारोह के लिए छात्र-छात्राओं , युवाओं में उत्साह देखने को मिल रहा है , समारोह को भव्य बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी और समाज में यह भी देखा गया है , कि लोग समारोह के लिए बहुत उत्साहित है । अब हमारी तैयारियां अंतिम चरण में हैं । आज की बैठक में प्रमुख रूप से महेश चंद्र राजपूत जिलाध्यक्ष लोधी महासभा , अजय राजपूत फौजी , शिवकुमार उर्फ भोला सह संयोजक , सुधीर कुमार राजपूत , पवन राजपूत , बबलू राजपूत प्रगतिशील किसान , पिंटू राजपूत श्याम सिंह लोधी , सुधीर राजपूत प्रयाग शिक्षा सेवा संस्थान मीडिया प्रभारी अरविन्द राजपूत आदि लोग मौजूद रहे ।