नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 73559 27249 , +91 73559 27249 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , दिव्यांगजनों व श्रवणहीनों की सहायतार्थ दिव्यांग कैम्प आयोजित – बैकुंठ की आवाज
Breaking News

दिव्यांगजनों व श्रवणहीनों की सहायतार्थ दिव्यांग कैम्प आयोजित

कंपिल कायमगंज

आज यहां श्री विमलनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में दिल्ली की सुप्रसिद्ध ‌अखिल भारतीय संस्था तरुण मित्र परिषद द्वारा विराट दिव्यांग कैम्प का आयोजन किया गया । कैम्प का मुख्य अतिथि जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने श्री विमलनाथ भगवान के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन करते हुए कहा कि तरुण मित्र परिषद ने फर्रुखाबाद जिले के दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण व श्रवणहीन बुजुर्गों को श्रवणयंत्र उपलब्ध कराने हेतु कैम्प लगाकर सराहनीय कार्य किया है । कार्यक्रम में उपस्थित उपजिलाधिकारी यदुवंश कुमार वर्मा ने श्री विमल नाथ भगवान को नमन करते हुए कहा कि दिव्यांगों की सेवा महान पुन्य कार्य है । कार्यक्रम की अध्यक्षता मंदिर के महामंत्री सुशील कुमार जैन ने की । प्रारम्भ में कैम्प के पुन्यार्जक परिवार अतुल, अजय, अभय व अचल जैन ने जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह व उपजिलाधिकारी यदुवंश कुमार वर्मा को तिलक लगाकर व अंगवस्त्र औढ़ाकर सम्मान किया ।
परिषद के महासचिव अशोक जैन ने बताया कि परिषद अनेकों राज्यों में जरूरतमंद मानवों की सेवा सहायता कर रही है । परिषद अब तक 123 नेत्र चिकित्सा शिविर व 47 दिव्यांग कैम्प लगा चुकी है । श्री जैन ने बताया कि तन्नू लाल व किरण माला जैन की स्मृति में दिल्ली के प्रमुख समाजसेवी अतुल, अजय, अभय व अचल जैन परिवार के सहयोग से आयोजित इस 48वें विराट दिव्यांग कैम्प में लगभग 250 से अधिक दिव्यांगों व श्रवणहीन बुजुर्गों द्वारा आवेदन किया गया जिसमें से 15 कृत्रिम पैर, 11 कृत्रिम हाथ, पोलियोग्रस्त बच्चों को 19 कैलिपर्स, 10 आर्थोशूज, 5 स्टिक, 13 बैसाखियां, 1 वाकर के अतिरिक्त 37 श्रवणहीन बुजुर्गों को श्रवणयंत्र उपलब्ध कराने हेतु चयन कर नाप लिया गया । सहसचिव आलोक जैन के अनुसार यह सभी सहायक उपकरण दिल्ली स्थित कार्यशाला में बनाकर 27 अगस्त को यहीं प्रदान किए जायेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने में विमलनाथ दिगम्बर जैन मंदिर के पदाधिकारियों व प्रबन्धक अनुराग जैन का भरपूर सहयोग मिला । इस अवसर पर तरुण मित्र परिषद के संगठन सचिव राकेश जैन, राम किशोर शर्मा, मंदिर के कोषाध्यक्ष पवन कुमार जैन व पुन्यार्जक परिवार अतुल, अजय, अभय व अचल जैन आदि का सहयोग सराहनीय रहा ।

Check Also

रामगंगा पुल पर बड़ी घटना होने से टली ट्रक रेलिंग तोड़कर नदी में लटका*

🔊 Listen to this फर्रुखाबाद संवाददाता राजेपुर फर्रुखाबाद 1 दिसंबर। क्या वजह है जो की …