संवाददाता राजेपुर
राजेपुर क्षेत्र गांव पट्टी भरखा, सैदापुर, जसूपुर ,गढ़िया ,नगला पट्टी, दारापुर ,के प्रधान प्रतिनिधि तीसराम राजपूत ने गांव में पहुंचकर बाढ़ पीड़ितों को नांव के द्वारा लंच पैकेट वितरित कीये है वही सैदापुर पूर्ण रूप से जलमग्न है सैदपुर में बहुत ही अधिक बाढ है रोड कट जाने के कारण आवागमन बाधित है
लोग छत के ऊपर रहकर गुजारा कर रहे हैं प्रशासन द्वारा कुछ दिन पहले राहत सामग्री वितरित की गई थी लेकिन अब वह खत्म हो चुकी है ग्रामीणों ने बताया के यहां हमारे गांव में खाने व रहने के भी लाले पड़े हैं कुछ लोगों ने अपना आशियाना छोड़कर पहाड़ी क्षेत्रों में चले गए और शौचालय से संबंधित बहुत ही अधिक दिक्कत है
बैकुंठ की आवाज Latest Online Breaking News

