नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 73559 27249 , +91 73559 27249 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , खेतों में चारा लेने गई छात्रा गंगा की बाढ़ में डूबने से मौत* – बैकुंठ की आवाज
Breaking News

खेतों में चारा लेने गई छात्रा गंगा की बाढ़ में डूबने से मौत*

*

कंपिल फर्रुखाबाद से ललित राजपूत की रिपोर्ट

कंपिल थाना क्षेत्र के गांव सवितापुर निवासी मोहिनी राजपूत पुत्री रामब्रज राजपूत उम्र 16 वर्षीय पुत्री थी। वह गांव के ही जूनियर हाई स्कूल में कक्षा 6 की छात्रा थी। परिजनों ने बताया कि मोहनी आज दोपहर करीब 12 बजे गांव की तीन सहेलियों के साथ खेतों में चारा लेने गई थी। चारों सहेलियों को बाड़ का पानी भरे होने की वजह से खेत में लगे कटीले तार को नहीं देख पायीं। खेत में लगे कटीले तार में उलझ गईं। खेत में लगे कटीले तारों से बचने के लिए चारों आगे बड़ी। आगे बढ़ते ही चारों सहेलियां गहरे पानी में चलीं गईं। गहरे पानी में जाने से चारों सहेलियां डूबने लगीं। किशोरियों के शोर मचाने पर मछली मारने वाले मौके पर पहुंचे। जिन्होंने तीन सहेलियों को बचाकर पानी से बाहर निकाला। लेकिन गहराई में डूब जाने के कारण मोहिनी को नहीं निकाल पाए। मोहिनी को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। जानकारी के अनुसार पूरे इलाके में बाढ़ का पानी भरा है। बाड़ के पानी के भरे होने से पूर्व दिनों से आज तक कई लोगों की मौत हो चुकी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। उप निरीक्षक कल्पेश चौधरी ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Check Also

रामगंगा पुल पर बड़ी घटना होने से टली ट्रक रेलिंग तोड़कर नदी में लटका*

🔊 Listen to this फर्रुखाबाद संवाददाता राजेपुर फर्रुखाबाद 1 दिसंबर। क्या वजह है जो की …