फर्रुखाबाद फतेहगढ़
ब्यूरो रिपोर्ट फर्रुखाबाद
लोको रोड मशेनी चौराहा थाना कोतवाली फतेहगढ़ नाबालिक बच्ची के साथ अभद्रता कर महिला से मारपीट कर जेवरात छीनकर घर में ताला डालकर महिला को घर से निकाला दिया न्याय के लिए महिला फतेहगढ़ कोतवाली मैं न्याय की गुहार लगाई थी न्याय ना मिलने पर पुलिस अधीक्षक के पास लगाई न्याय के गुहार । पीड़ित महिला ममता ने बताया पति सौरभ अग्निहोत्री व मौसेरे देवर शिवम पुत्र आशुतोष अग्निहोत्री निवासी मशेनी लोको रोड जो कि डॉक्टर अनुपम दुबे गैंगस्टर माफिया के सबसे खास गुर्गा हैं ससुर रामदेव अग्निहोत्री पुत्र झब्बूलाल, सास कमलेश पत्नी रामदेव , विमलेश पुत्र सुनहरी लाल , रचना पत्नी अनुज जो कि हमारे यहां घर पर किराए पर रहती है घर पर यह हमारे साथ सभी लोग मारपीट करते रहते हैं पीड़िता इससे पहले फतेहगढ़ कोतवाली में 16 अगस्त को न्याय गुहार लगाई थी न्याय न मिलने पर पीड़िता ने उच्च अधिकारियों से लगाई न्याय की गुहार।