==================================
*
===ब्यूरो रिपोर्ट हरदोई===============================
*हरपालपुर/हरदोई*
कोतवाली क़स्बा हरपालपुर मे बसअड्डे चौराहे के पास बहुत ही दर्दनाक हादसा *डॉ. पवन वाली गली* हरपालपुर में *एक 16 साल की बच्ची की बिजली के करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही से हरपालपुर में 11000 लाइन छत के ऊपर से निकली हुई है, जिसकी चपेट में आने से 16 वर्षीय छात्र की मौत हो गई मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि छात्रा अपने जीजा के घर हरपालपुर आयी थी, और बन्दर भागने के लिए छत पर गयी थी, जहाँ छत पर झूलते बिजली की 11000 लाइन की चपेट मे आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी, जीजा के घर आयी साली की मौत से परिवार तथा पास – पड़ोसियों एवं रिश्तेदारों में कोहराम मच गया। खबर लिखने तक कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा था
बैकुंठ की आवाज Latest Online Breaking News

