अमृतपुर तहसील क्षेत्र में इस समय रामगंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से कटान शुरू हो गया है जिसको लेकर ग्राम प्रधान कोलासोता वह जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र प्रताप जनता के दुख दर्द को देखते हुए आगे आए तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन सौंप कर बताया कि तहसील अमृतपुर क्षेत्र के ग्राम भटौली से कोला सोता होते हुए गुडे़रा तक अगर पक्का बांध बना दिया जाए तो ग्रामीणों को कटान से निजात मिल जाएगी वहीं जिला पंचायत सदस्य ने बताया है
कि अहलादपुर,भटौली गांव से होते हुए रामगंगा कोला सोता हरपालपुर मैं कटान करने लगी हैं वहीं दूरी 10 मी ही शेष रह गई है अगर ध्यान नहीं दिया गया तो सैकड़ो घर व खेत रामगंगा की तेज धार में समा जाएगी वहीं कटान से कई गांव प्रभावित होंगे तथा ग्रामीण पलायन को मजबूर हो सकतें हैं वहीं जनता के दुख दर्द को जानने वाले जिला पंचायत सदस्य आगे आए वही सीएम को पत्र देकर बांध बंधवाने की मांग की है
वही ग्रामीणों ने है की अगर बांध क्षेत्र में बन जाता है तो वह रामगंगा नदी से बच जाएगा
बैकुंठ की आवाज Latest Online Breaking News

