*दीपपुर नगरिया के पास रेलवे लाइन से 500 मीटर दूरी पर अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी*
कंपिल फर्रुखाबाद से ब्यूरो रिपोर्ट
कंपिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत दीपपुर नगरिया के पास एक नवयुवक का अज्ञात शव चरवाओं ने झाड़ियां में औंधे मुंह पड़ा देखा। अज्ञात शव गांव से लगभग 500 मीटर की दूरी पर रेलवे लाइन के पास पड़ा था। अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। शव को पड़ा देख चरवाओं ने 112 नंबर पर सूचना दी। लेकिन नंबर नहीं लगा तब इसकी सूचना रेलवे पुलिस विभाग को दी गई, सूचना रेलवे विभाग को देकर, कंपिल थाना अध्यक्ष को भी सूचना दी गई
मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। अज्ञात शव की जेब से कन्नौज से गुजरात जाने का टिकट मिला। लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। शिनाख्त के लिए लोगों को शव दिखाया। लेकिन अज्ञात शव की पहचान नहीं हो सकी। शव औंधे मुंह पड़ा हुआ था।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मौजूद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।
बैकुंठ की आवाज Latest Online Breaking News

