*
कायमगंज फर्रुखाबाद से
वकीलों के साथ आए दिन होने वाली घटनाओं पर आक्रोशित रेवेन्यू वार एसोसिएशन एवं बार एसोसिएशन ने आंदोलन की चेतावनी दे कहा कि जल्द हो आरोपियों पर कार्यवाही
कायमगंज/ फर्रुखाबाद 1 सितंबर 2023
यूपी में वकीलो के साथ घटनाओं से नाराज कायमगंज की रेवन्यू व बार एसोशिएसन आंदोलित होकर वकीलों ने तहसील पहुंच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग उठाई। अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम बनाने की मांग की।कायमगंज बार एसोशिएसन व रेवन्यू बार एशोसिएन के सैकड़ो वकील तहसील पहुंचे। जहां अलग -अलग ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम संबोधित उपजिलाधिकारी यदुवंश कुमार को सौंपा। वकीलों ने कहा हापुड़ में वकीलों के साथ पुलिस द्वारा वर्वरता पूर्वक लाठी चार्ज किया गया था। वही गाजियाबाद में वकील मनोज चौधरी की गोली मार कर हत्या कर दी गई। जबकि कुछ दिनपूर्व जनपद फर्रुखाबाद में अराजकतत्वों द्वारा अधिवक्ता पर रिवाल्वर तानकर जान से मारने की धमकी दी थी। वकीलों ने कहा लगातार हो रही वकीलों के साथ घटनाएं निंदनीय है।
इस दौरान रेवन्यू बार के पदाधिकारी काली पट्टी बांधे नजर आए और विरोध किया। उन्होने कहा हापुड़ घटना में डीएम, एसएसपी व सीओ को स्थानांतरित किया जाए। दोषी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को निलंबित कर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की जाए। घायल अधिवक्ताओं को मुआवजा दिया जाए। वही अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू किया जाए। रेवन्यू बार एसोशिएसन के अध्यक्ष विशेश्वर दयाल यादव, अवनीश गंगवार, कैलाश चंद्र आर्य, माधव शुक्ला, अनोखेलाल, विमल कुमार, नीरज कुमार, अनिल कुमार, दीपक कुमार मुनीश कुमार, सुभाष कृष्ण सक्सेना के अलावा कायमगंज बार एशोसिएसन के अध्यक्ष राघव चंद्र शुक्ला, परम मिश्रा, अतेन्द्र यादव, धर्मेन्द्र यादव, शरद श्रीवास्ताव, सुरजीत सिंह माथुर,अनूप भोजबाल, सुधीर शाक्य, विलाल गौस खां, खुशहाल खां, अमित यादव तमाम वकील प्रदर्शन तथा ज्ञापन देने के अवसर पर मौजूद रहे।



बैकुंठ की आवाज Latest Online Breaking News

