चीफ एडिटर केशराम राजपूत की रिपोर्ट
अमृतपुर फर्रुखाबाद
राजेपुर थाना क्षेत्र ग्राम चाचूपुर जटपुरा मजरा पखियनगला बाढ़ का पानी दो महीने से अधिक गांव में भरा रहने के कारण लोगों की बनी झोपड़ियां भी बाढ़ के पानी में जलमग्न हो गयी थी कुछ लोगों की झोपड़िया थी गिर गई व जलमग्न हो गई राजकुमारी पत्नी राजवीर , रंजीत पुत्र ओमप्रकाश ने बताया की हमारी झोपड़ी जिसमें हम जीवन यापन कर रहे थे बाढ का पानी आने के कारण मेरा घर जलमग्न हो गया था और झोपड़ी गिर गई हैं मैं अपने आशियाने में रहने के लिए विवस हूं पानी सूखने के कारण तरह तरह की बीमारियां फैल रही हैं घरों में कीचड़ है जिन लोगों की झोपड़ियां गिर गई हैं व अपने घरों में रहने के लिए विवश हैं 

मीना, जिरिफ, दिनेश, आरिफ, अरमान, रुकिना, रिंकू, नबी हसन आदि लोगों ने बताया की घरों से पानी सूख गया है व घरों में किच किच है वह तरह तरह की बीमारियां फैल रही हैं घरों में काफी लोग बीमारियों से ग्रशित है बाढ़ के पानी से कुछ लोगों की दीवारें गिर गई हैं व कुछ लोग झोपड़िया में रहकर निवास करते थे उनकी झोपड़ियां नष्ट हो गई है रंजीत पुत्र ओमप्रकाश,राजकुमारी पत्नी राजवीर आदि लोगों की झोपड़ी गिर गई है वह लोग अपने घरों में रहने के लिए विवश हैं जाएं तो कहां जाएं राजकुमारी व राजवीर ने बताया मेरे पास रहने के लिए आवाश नहीं है प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मुझे आवास भी उपलब्ध नहीं कराया गया था मैं अपनी झोपड़िया में रहकर गुजारा कर रहा हूं
बैकुंठ की आवाज Latest Online Breaking News

