दबंगों ने घर में घुसकर महिला व उसके पति को पीटा
ब्यूरो रिपोर्ट फर्रुखाबाद
राजेपुर थाना क्षेत्र ग्राम चाचूपुर जटपुरा में नीरज पुत्र रामकिशन अपने घर के बाहर खड़ा था तभी से चाचूपुर तिराह की तरफ से आ रही तेज रफ्तार में वेगनर गाड़ी उसके पास से निकाली तो युवक बाल बाल बचा उसने कहा गाड़ी धीरे चलाएं गांव में इसी बात को लेकर बेगनार सवार भोला उर्फ बलसिंह निवासी दारापुर साथी अपने साथ चार-पांच लड़के लेकर आया युवक नीरज पुत्र रामकिशन के घर पर हमला बोल दिया नीरज पुत्र रामकिशन को पीटने पर उसका सर फट गया पुलिस के पहुंचने से पहले भोला बहा से फरार हो गया उसका एक साथी गांव बालों ने पकड़ लिया जानकारी के अनुसार दारापुर निवासी भोला उर्फ बलसिंह नीरज को पीटा नीरज की पत्नी अपने पति को बचाने गई दबंग लोगों ने उसे भी पीटा अपने साथियों के साथ फरार हो गए पुलिस 112 नंबर मौके पर एक साथी को पड़कर थाने ले गई