विराट कोहली ब के एल राहुल के नाबाद शतक से पाकिस्तान की करारी हार
संरक्षक रामवीर राजपूत की रिपोर्ट
- भारत और पाकिस्तान के बीच हो रहा क्रिकेट मैच 10 सितंबर मुकाबला शुरू हुआ था भारत ने खेल रोके जाने तक 24.1 ओवर में 147 रन बनाए थे बारिश के कारण मैच रुक गया था और रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने अर्धशतक लगाया था आए बल्लेबाज केएल राहुल विराट कोहली की धमाकेदार नाबाद सत् की साझेदारी पारी खेली राहुल नाबाद 111 रन 106 गेंद 12 चौक दो छक्के विराट कोहली 122 रन 94 गेंद 9 चौक तीन छक्के उन्होंने जहां
मनचाहा वहां मारा और पाकिस्तानी गेंदबाजों के चौके छक्के मार मार कर छक्के छुड़ा दिए भारतीय टीम ने 356 रन 50 ओवर दो विकेट का लक्ष्य पाकिस्तान को दिया इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 32 ओवर में 128 रन ही बना सकी नसीम शाह और हरीश राहुल राव चोट के कारण बल्लेबाजी नहीं कर सके इस तरह टीम इंडिया 228 रन से जीत गई भारतीय टीम मंगलवार 12 सितंबर को सुपर 4 में अपना दूसरा मैच श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी