सिराज ने लगाई विकटो की झड़ी 50 रन पर ढेर हुई श्रीलंका की टीम फिर से चैंपियन बनी भारतीय टीम
संरक्षक रामबीर राजपूत की रिपोर्ट
भारत ने एशिया कप 2023 जीत लिया भारत ने फाइनल में श्रीलंका को 10 विकेट से हरा दिया सिराज सात ओवर में 21 रन 6 विकेट हार्दिक पांड्या दो ओवर में तीन रन 3 विकेट जसप्रीत बुमराह 5 ओवर में 23 रन एक विकेट श्रीलंका की टीम 15.2 ओवर मे 50 रन पर ढेर हो गई भारत की तरफ से ओपनर करने उतरे शुभम गिल ने 19 गेंद में 27 रन और इशांत किशन ने 18 गेंद में 23 रन नाबाद बनाए भारत ने आठवीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है कोलंबो के मैदान पर खेले गए मैच भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने विक्टो की झड़ी लगा दी एक ही ओवर में चार विकेट लिए श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर आठवीं बार खिताब पर कब्जा किया भारत सबसे ज्यादा बार एशिया कप जीता है उसके बाद दूसरे स्थान पर श्रीलंकाई टीम है उसने छह खिताब को अपने नाम किया है वहीं पाकिस्तान की टीम दो बार चैंपियन बनी