न्याय चला जनता के द्वार विशेष ग्राम चकबंदी अदालत का आयोजन ग्राम चाचूपुर जटपुरा किया गया
चीफ एडिटर केशराम राजपूत की रिपोर्ट
अमृतपुर की ग्राम सभा चाचूपुर जटपुरा में कई बरसों से चकबंदी चल रही है उसी को लेकर चकबंदी आयुक्त लखनऊ द्वारा जिला अधिकारी फर्रुखाबाद के मार्गदर्शन में कई बरसों से चकबंदी प्रक्रिया चल रही है उसी का ध्यान रखते हुए न्याय चला जनता के द्वारा विशेष ग्राम चकबंदी अदालत का आयोजन किया गया जिन भूमि धारकों के मुकदमे न्यायालय में बिचाराधीन है उनकी समस्याओं व संशोधन का हल करने के लिए ग्राम चाचूपपुर जटपुरा में विशेष ग्राम चकबंदी अदालत का आयोजन किया गया जिसमें दोनों पक्षों को बुलाकर उनकी समस्याएं सुनी गई किसकी क्या मांग है डॉ राजेश त्रिपाठी बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी वादी प्रतिवादी खेतों के संशोधन से संबंधित जो न्यायालय में बिचाराधीन हैं दोनों पक्षों को सुना किसकी क्या मांग है सुरेश चंद्र सहायक चकबंदी अधिकारी चकबंदी लेखपाल प्रदीप वर्मा व विशेष कुमार यादव पेशकार आदि चकबंदी कार्यकर्ता उपस्थित रहे न्याय चला जनता के द्वार के द्वारा लोगों की विरासत संबंधित चकबंदी से संबंधित ग्रामीणों से जानकारी ली ग्रामीणों की जो फाइल न्यायालय में विचाराधीन वादी प्रतिवादी दोनों की फाइलों को देखा गया व सुना गया यह कार्यक्रम न्याय चला जनता के द्वारा चकबंदी आयुक्त उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं जिलाधिकारी फर्रुखाबाद के मार्गदर्शन में कराया जा रहा है