आकाशीय बिजली गिरने से खम्मा व मीटर हुआ क्षतिग्रस्त बड़ा हैदसा होने से बचा
फर्रुखाबाद राजेपुर
चीफ एडिटर केशराम राजपूत की रिपोर्ट
सलेमपुर फीडर रामनगरिया जसूपुर ग्राम पट्टी दारापुर मजरा लवेडा मैडया आकाशीय बिजली गिरने से खंबा लाइन हुआ क्षतिग्रस्त राजेपुर थाना क्षेत्र उपखंड जसूपुर क्षेत्र ग्राम पट्टी दारापुर मजरा लवेडा मढ़ैया में खम्मा सहित कई घरों के मीटर फूख गए व विद्युत उपकरण भी जल गए मलखान मौजीलाल राजवीर अजयपाल नवाब सिंह सुनील शेर सिंह रामनिवास आदि लोगों ने बताया राजवीर मलखान के घर के पास लगा खंबा सुबह लगभग 5:45 पर आकाशीय बिजली गिरने से खंबे पर लगी बक्शी व गुजरिया के परखच्चे उड़ गए खम्मा के ऊपर का टूट कर बहुत दूर जाकर गिरा जिससे बिजली लाइन क्षतिग्रस्त हो गई बड़ा हैदसा होने से टला जिससे मजरा लवेडा मढ़ैया पट्टी दारापुर की बिजली क्षतिग्रस्त हो गई है कभी भी बिजली आने पर हैदसा हो सकता है मलखान मौजीलाल ,नरवीर ,राजवीर ,सुनील शेर सिंह, रामनिवास ,रमेश ,राकेश ,राजेंद्र पप्पू, महेश आदि लोगों ने बताया कि हमारे घरों के मीटर व विद्युत उपकरण भी फुंक गए हैं पूरी-पूरी केवल भी जल गई हैं 11000 लाइन के खंभे भी टेढ़े हो गए आकाशीय बिजली से
मजरा लवेडा मढ़ैया बगिया से पहले 33000 लाइन के खंभे टेढ़े व गुजरिया टूट गई खंबे टेडे हो गए हैं