नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 73559 27249 , +91 73559 27249 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , पट्टी दारापुर में 8 दिनों से बिजली गुल दूसरा ट्रांसफर बदलने के बाद भी विद्युत कर्मचारी नहीं कर सके बिजली चालू – बैकुंठ की आवाज
Breaking News

पट्टी दारापुर में 8 दिनों से बिजली गुल दूसरा ट्रांसफर बदलने के बाद भी विद्युत कर्मचारी नहीं कर सके बिजली चालू

जिला वीरो रिपोर्ट फर्रुखाबाद

अमृतपुर गंगापार क्षेत्र सलेमपुर मेला रामनगरिया फीडर पट्टी दारापुर व दारापुर गांव में लगभग 8 दिन से लोग भीषण गर्मी व अंधेरे में रहकर गुजरा कर रहे हैं आए दिन ट्रांसफर खराब होता रहता है ग्रामीणों ने बताया कि हम लोग कई बार चंदा करके बिजली सही करा लेते हैं विद्युत विभाग द्वारा छोटा ट्रांसफर रखवा दिया जाता है जिससे हर रोज बिजली बेकार होती है 5 दिन पहले बिजली ट्रांसफार्मर फुक गया था वह विद्युत कर्मचारियों द्वारा बिजली खपत क्षमता से कम ट्रांसफर रखवा दिया जाता है जिससे आय दिन ट्रांसफर फुंकते है बिजली की समस्या बनी रहती है 25 सितंबर को विद्युत विभाग द्वारा नया ट्रांसफॉर्म रखवाया गया जोकी ग्रामीणों को एक दिन भी बिजली उपलब्ध नहीं करा सका पट्टी दारापुर से मिली जानकारी के अनुसार छोटा ट्रांसफार्मर होने के कारण लोड अधिक होने के कारण खराब हो जाता है जिसे बदलने के लिए कोई पहल नहीं हो रही है भारी गर्मी में वह पसीने से तर बतर हो रहें हैं रात में अंधेरा होने से चोरी का डर रहता है ग्रामीणों ने बताया कि पांच दिन से गांव का बिजली ट्रांसफार्मर खराब है इससे गांव की बिजली आपूर्ति बंद पड़ी हुई है लोगों ने बताया है कल दूसरा ट्रांसफॉर्मर लाया गया लेकिन वहा भी ट्रांसफ़ॉर्मर फुंक गया है ग्रामीणों ने बताया है की गांव में 200, से अधिक कनेक्शन है इसीलिए गांव में लोड ज्यादा है ट्रांसफार्म की क्षमता कम है इसलिए बार-बार ट्रांसफॉर्म फुंक जाता है ग्रामीणों ने विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही बतायी

Check Also

रामगंगा पुल पर बड़ी घटना होने से टली ट्रक रेलिंग तोड़कर नदी में लटका*

🔊 Listen to this फर्रुखाबाद संवाददाता राजेपुर फर्रुखाबाद 1 दिसंबर। क्या वजह है जो की …