*गणेश महोत्सव के उपलक्ष्य में कपिल नगर में लगाई गई नुमाइश मेले का उद्घाटन प्रमुख समाजसेवी पुखराज डागा ने फीता काट कर किया*
कंपिल फर्रुखाबाद से क्राइम ब्यूरो की रिपोर्ट
गणेश महोत्सव के उपलक्ष में कपिल नगर में लगाई गई नुमाइश मेले का उद्घाटन कंपिल के प्रमुख समाजसेवी पुखराज डागा ने फीता कटकर किया इस मौके पर आदेश कुमार वर्मा, लालाराम शाक्य, भजापा के उपाध्यक्ष नंदराम शाक्य मंडल अध्यक्ष सत्यवर्धन एवं तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे। वही सुरक्षा की दृष्टि से अस्थाई रूप से मेले में बनाई गई पुलिस चौकी का उद्घाटन पुखराज डागा ब कंपिल थानाप्रभारी अशोक कुमार ने संयुक्त रूप से विधि विधान पूर्वक किया।वही मेले के ठेकेदार नूर आलम, नवी आलम ने बताया की हम लोगों ने मेले का आयोजन गणेश महोत्सव के उपलक्ष में लगाया है
मेले में हर प्रकार के झूले ब कोस्मेटिक विभिन्न प्रकार की दुकानें लगी है। नूर आलम ने कहा की यदि मेले का आयोजन सफल रहा तो फिर से कंपिल में आयोजन करूंगा।अभी तक नुमाइश मेले का आयोजन नही हुआ। नूर आलम ने बताया की अगर जनता का सहयोग रहा तो नुमाइश का आयोजन 15 दिनों तक चलेगा।