कंपिल/ फर्रुखाबाद
ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर इस्लाम के मानने वालों के पर्वों में महापर्व जश्ने ईद – मिलादुन्नबी के पुरखुलूस मौके पर आज मुस्लिम परिवारों ने अपने घरों को साफ करके करीने से सजाया । नए-नए कपड़े पहनकर अपने-अपने घरों से तैयार किए गए मीठे पकवान तक्सीम किए ।
जगह-जगह भंडारे आयोजित किए गए । साथ ही लोगों ने गरीबों मिस्कीनो यतीमो को कपड़े आनाज रुपया पैसा दान कर नवी सल्ल० के बताये मार्ग का अनुसरण किया । क्योंकि पैगंबर इस्लाम सल्ल॰ने सारी दुनिया को जुल्मो सितम से बचाया और इसी तरह के नेक काम करने का हुक्म फरहाम किया । उन्होंने खवातीनों को उनका हक देने की बात कहते हुए इज्जत और सम्मान की जिंदगी दिलाने की भी बात की । पैगंबर साहब ने पड़ोसियों का हक अदा करने तथा अपने मुल्क से पूरी वफादारी रखने के लिए भी कहा था । उन्होंने इंसान को इंसानियत के साथ जीने के लिए एक नई रोशनी भी उपलब्ध कराई , जैसी इंसानियत पसंद जीवन जीने की जिंदगी में तमाम चीजें अमल करने के लिए भी हुक्म दिया ।
आज उन्हीं की याद में यौमे पैदाइश के मुबारक मौके पर खुशगवार माहौल में जश्ने जुलूस ग्राम निजामुद्दीन से शुरू हुआ और कंपिल के नगर के महोल्ले आदि से भ्रमण करते हुए जिसमें घोड़े पर सवार घुड़सवार परचम लिए हुए तथा अनुयाई अन्य वाहनों से चल रहे थे ।
बड़ी तादाद में शामिल लोग नात दुरुदो सलाम पढ़ते हुए शरीक हुए । जुलूस कंपिल थाने के बनी जमामस्जिस्द पर पहुंचकर समापन हुआ । जहां जलसे मोहम्मदी में तब्दील हो गया । जलसे को वहरूनी व मुकामी उलेमाओं ने खिताव करते हुए नवी – ए – करीम सल्ल॰ की सीरत पर रोशनी डाली तथा उनके बताये हुए रास्ते पर पूरी सिद्दत से अमल करने को कहते हुए इंसानियत पसंदी पर जोर दिया। जलसे जुलूस मोहमुदी में कंपिल थाना प्रभारी अशोक कुमार पुलिस बल के साथ मुस्तैदी से मौजूद रहे।
बैकुंठ की आवाज Latest Online Breaking News

