*संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ की गोली लगने से मौत*
_हत्या या आत्महत्या में उलझी पुलिस_
कायमगंज / फर्रुखाबाद
कंपिल थाना से संबद्ध पुलिस चौकी सिवारा मुकुट के गांव निवासी 45 वर्षीय हेम सिंह शाक्य पुत्र मुंशी लाल अपने घर के बाहर लेटे सो हो रहे थे । सिर में गोली लगने से उनकी घटनास्थल पर ही दुखद मौत हो गई । मौत का कारण हत्या है या आत्महत्या कुछ भी स्पष्ट उनके परिजन नहीं बता पा रहे थे । मामले की खबर आनन फानन गांव में फैली , वैसे ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई ।सूचना मिलते ही पुलिस
क्षेत्राधिकारी पर्याप्त पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे । जहां उन्होंने बारीकी से घटनास्थल का निरीक्षण कर प्रकरण को समझने का प्रयास किया । इसी के बाद शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भिजवा दिया । पुलिस घटना के पीछे हत्या है या आत्महत्या इस गुथ्थी को सुलझाने में जुटी हुई है । बताया गया कि मृतक दुकानदारी का काम करता था । रोज की तरह आज भी दुकान के बाहर चारपाई डालकर आराम कर रहा था । उसी समय उसकी गोली लगने से मौत हो गई । कुछ लोग इसे हत्या बता रहे थे । लेकिन कुछ भी स्थिती स्पष्ट नहीं हो सकी । मंगलवार की बीती रात लगभग दो बजे हेम सिंह की गोली लगने से मौत हुई। फायर होने की आवाज सुनकर घर के आसपास सो रहे ग्रामीण जाग गए और हेम सिंह को उठाया । लेकिन वह नहीं उठा। ग्रामीणों ने पास जाकर देखा तो हेम सिंह का शव खून से लथपथ चारपाई पर पड़ा था।गोली सिर के पिछले हिस्से से लगकर मुंह से निकल गयी। ग्रामीणों के शोर गुल की आहट पाकर मृतक के घर वाले जाग गए। शव देखते ही स्वजन बिलखने लगे। स्वजनों ने मामले की सूचना सिवारा चौकी इंचार्ज विवेक सिंह को दी। सीओ शोहराब आलम ने पुलिस बल के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया। फारेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए।हत्या के बाद गांव में सन्नाटा पसर गया। पुलिस ने शव का पंचनमा भर पीएम के लिए भेज दिया। मृतक हेम सिंह चार भाईयों रामगोपाल , रामबरन व सुग्रीव में दूसरे नंबर का था। मृतक के दो पुत्रियां संध्या , साल्वी, दो पुत्र नवीन व रौनक हैं। मृतक की पत्नी सुनीता का रो रोकर बुरा हाल हो गया। स्वजनों के अनुसार हेम सिंह की किसी से रंजिश या लड़ाई झगड़ा नही था। घटनास्थल से कुछ दूर पर स्थित पुलिस चौकी के प्रभारी विवेक सिंह ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है । साथ ही उनके अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट तथा फोरेंसिक जांच रिपोर्ट मिलने के बाद स्थिति बहुत कुछ स्पष्ट हो जाएगी l