सह संपादक आलोक गुप्ता की रिपोर्ट
फर्रुखाबाद अमृतपुर
राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक महिलाओं की नसबंदी का कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमे इटावा से सर्जन राम बिहारी पंहुचे | कुल 51 महिलाएं आशाओं के साथ नसबंदी करानें आयीं थी जिसमे 7 महिलाओं का रक्तचाप व मधुमेह स्तर ठीक ना होनें पर नसबंदी नही हो सकी| कुल 30 महिलाओं में से 15 की नसबंदी हुई| बची हुई को नसबंदी से मना करनें पर महिलाओं नें हंगामा कर दिया| आशाओं का आरोप था कि उसके साथ नसबंदी करनें आये चिकित्सक नें अभद्रता की | एक आशा ने वीडियो बनाकर सीएमओ के पास भेज दिया| जिसके बाद सीएमओ डा. अवनींद्र कुमार मौके पर पंहुचे उन्हें सीएचसी अधीक्षक डॉ. आरिफ सिद्दीकी मौके पर नही मिले| जिससे वह भड़क गये| उन्होंने डॉ. आरिफ के खिलाफ कार्यवाही की गाज गिर गयी, साथ ही बीसीपीएम विजय पाल व बीपीएम रोहित को चेतावनी दी गयी