नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 73559 27249 , +91 73559 27249 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , कंपिल पुलिस को मिली बड़ी सफलता अवैध शस्त्र फैक्ट्री का किया भंडाफोड़ तीन अभ्युक्ति गिरफ्तार* – बैकुंठ की आवाज
Breaking News

कंपिल पुलिस को मिली बड़ी सफलता अवैध शस्त्र फैक्ट्री का किया भंडाफोड़ तीन अभ्युक्ति गिरफ्तार*

*फतेहगढ़ फर्रुखाबाद से क्राइम ब्यूरो की रिपोर्ट कंपिल पुलिस को मिली बड़ी सफलता अवैध शस्त्र फैक्ट्री का किया भंडाफोड़ तीन अभ्युक्ति गिरफ्तार*

_कंपिल फर्रुखाबाद से_

अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर आलोक सिंह के निर्देशन, पुलिस महानिरीक्षक कानपुर रेंज कानपुर प्रशान्त कुमार के कुशल पर्यवेक्षण, पुलिस अधीक्षक फतेहगढ़ विकास कुमार के मार्गदर्शन, व अपर पुलिस अधीक्षक डा0 संजय सिंह व क्षेत्राधिकारी कायमगंज सोहराब आलम के कुशल नेतृत्व में अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एस0ओ0जी0/सर्विलांस/थाना कम्पिल पुलिस द्वारा मुखविर की सूचना पर अवैध शस्त्र फैक्ट्री का संचालन करते हुये तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया अभि0गण 1. पवन कुमार पुत्र रोशन लाल निवासी ग्राम नगला रैंद थाना कम्पिल जनपद फर्रूखाबाद, 2. राकेश पुत्र कालीचरन निवासी ग्राम नगला रैंद थाना कम्पिल जनपद फर्रूखाबाद, 3. प्रमोद शर्मा पुत्र हरिनन्दन निवासी सिरसा थाना कम्पिल जनपद फर्रूखाबाद को ग्राम नगला रैंद मजरा शादनगर के खेतों में जहाँ सरपत व झाडिया थाना कम्पिल क्षेत्र से समय करीब 02.45 बजे गिरफ्तार कर थाना कम्पिल पर मु0अ0सं0 234/2023 धारा 3/5/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-*
1. पवन कुमार पुत्र रोशन लाल निवासी ग्राम नगला रैंद थाना कम्पिल जनपद फतेहगढ़।
2. राकेश पुत्र कालीचरन निवासी ग्राम नगला रैंद थाना कम्पिल जनपद फतेहगढ़।
3. प्रमोद शर्मा पुत्र हरिनन्दन निवासी सिरसा थाना कम्पिल जनपद फतेहगढ़।
*बरामदगी का विवरणः-*
1. कुल 37 अदद बने अधबने नाजायज असलहे)
2. 20 अदद देशी तमंचा 12 बोर
3. 9 अदद तमंचा 315 बोर
4. 04 अदद अधवने तमंचे की बॉडी
5. 03 अदद अधवनी नाल 12 बोर
6. 01 अदद देशी राइफल की नाल 315 बोर
7. धनाम के आकार का लोहे का ठोस टुकडा 02 अदद फूंकनी पंखा 02 अदद ड्रिल मशीन 01 अदद लकड़ी पटरे पर कसा शिकंजा 06 अदद पीतल के छोटे बडे वेल्डिंग वायर 04 अदद बडी रेती । हैंडिल सहित 03 अदद सड़सी 01 अदद गोल लोहे की रेती 01 अदद लोहे का हत्था 01 अदद लोहे का रैंमर 01 अदद आरी मय ब्लेड व 01 अदद व्लेड की पत्ती, 05 अदद लोहे की छोटी बडी रेती 04 अदद हेन्डिल वाली तिकोनी रेती, 10 अदद छोटी बडी छेनी, 05 अदद छोटी बडी सुम्मी, 03 अदद छोटा बडा हथोडा, 03 अदद लोहे की छोटी बडी पत्ती, 10 अदद छोटी बडी डाई की पतली रोड, 04 अदद छेद करने बाली छोटी बडी डाई , 13 अदद छोटी बडी लोहे की पत्तियां (बॉडी आकार देने बाली), 48 अदद छोटी बडी लोहे की कीलें व पेंच, 05 किलो कोयला, आधा किलो जला हुआ कोयला 02 छोटे-छोटे बन्डल लोहे का पतला तार, 08 अदद लोहे की छोटी वडी स्प्रिंग, 03 अदद ट्रिगर गार्ड, 02 अदद ट्रिगर , 02 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर, 02 अदद खोरखा कारतूस 12 बोर, 03 अदद खोखा कारतूस 315 बोर, 01 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर, 01 अदद मिस कारतूस 32 बोर, लोहे की पाइप 03 अदद, 01 अदद लकड़ी का पटरा जिस पर नट लगा है, 01 अदद शिकंजा, 03 अदद अधबनी नाल 12 वोर, 04 अदद अधवने तमंचे वाडी, 01 अदद देशी राइफल की नाल 315 बोर, 01 अदद प्लास, 04 अदद लकडी की बट चाप 02 अदद धार लगाने बाला पत्थर, 06 अदद लकडी का छोटी बडा का गुटका 02 अदद बाल्टी मे बनी भट्टी , 08 अदद छोटी बडी 12 बोर की नाल की पाइप 05 अदद छोटी बडी 315 बोर नाल की पाइप, 03 अदद चौकोर- नुमा नाल ट्रिगर बनाने के लिए, 01 अदद रिपीट रोड, 01 रेगमाल पेपर का दुकडा, 02 टार्च, आदि तमंचा बनाने के उपकरण (फैक्ट्री)
*पूछताछ का विवरणः-*
पूछताछ करने पर अभियुक्तगण द्वारा बताया है कि हम सभी लोग अवैध शस्त्र बनाने का कार्य करते है और शस्त्रो को बेचकर धन अर्जित कर अपने शौक पूरे करते है।
*आपराधिक इतिहासः-*
*1. पवन कुमार पुत्र रोशन लाल निवासी ग्राम नगला रैंद थाना कम्पिल जनपद फतेहगढ़।*
1. मु0अ0सं0 206/2015 धारा 356/379 भादवि थाना कम्पिल जनपद फतेहगढ़। ।
2. मु0अ0सं0 257/2015 धारा 3(1) गैगस्टर एक्ट थाना कम्पिल जनपद फतेहगढ़।
3. मु0अ0सं0 300/2019 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कम्पिल जनपद फतेहगढ़।
4. मु0अ0सं0 234/2023 धारा 3/5/25 आयुध अधिनियम थाना कम्पिल जनपद फतेहगढ़ ।
*2. राकेश पुत्र कालीचरन निवासी ग्राम नगला रैंद थाना कम्पिल जनपद फतेहगढ़।*
1. मु0अ0सं0 683/2004 धारा 120B 364A भादवि थाना कायमगंज जनपद फतेहगढ़।
2. मु0अ0सं0 347/2006 धारा 307 भादवि थाना कम्पिल जनपद फतेहगढ़।
3. मु0अ0सं0 348/2006 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट थाना कम्पिल जनपद फतेहगढ़।
4. मु0अ0सं0 234/2023 धारा 3/5/25 आयुध अधिनियम थाना कम्पिल जनपद फतेहगढ़।
*3. प्रमोद शर्मा पुत्र हरिनन्दन निवासी सिरसा थाना कम्पिल जनपद फतेहगढ़।*
1. मु0अ0सं0 234/2023 धारा 3/5/25 आयुध अधिनियम थाना कम्पिल जनपद फतेहगढ़ ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
1.थाना कम्पिल पुलिस
2. एस0ओ0जी0
3. सर्विलांस सेल

Check Also

रामगंगा पुल पर बड़ी घटना होने से टली ट्रक रेलिंग तोड़कर नदी में लटका*

🔊 Listen to this फर्रुखाबाद संवाददाता राजेपुर फर्रुखाबाद 1 दिसंबर। क्या वजह है जो की …