*गायब महिला का निर्वस्त्र शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई*
फर्रुखाबाद से ब्यूरो रिपोर्ट
थाना कायमगंज के गांव प्रेमनगर निवासी शगुना पत्नी दयाराम उम्र 42 वर्ष 22 नवम्बर को गायब हो गईं थीं शगुना की गुमशुदगी 28 नवंबर को कराई गई थी। गायब महिला का निर्वस्त्र शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। कोई ग्रामीण बीती शाम को फैगबाग सीएचसी की बाउंड्री के पीछे गन्ने के खेत में शौंच करने गया। बदबू लगने पर ग्रामीण ने सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही फैजबाग चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे और देखा की महिला का शव निर्वस्त्र पड़ा है। निर्वस्त्र शव की शिनाख्त करने के लिए कोतवाली कायमगंज के इंस्पेक्टर महिला के पति व बेटी को साथ लेकर पहुंचे और बेटी व पति ने शव की शिनाख्त शगुना के रूप में की। निर्वस्त्र महिला के शव के पास टूटी हुई चूड़ियां भी पड़ीं थीं। तथा दो क्वार्टर व नमकीन का खाली पैकट भी पड़ा था चर्चा है की गायब महिला को किसी बहाने गन्ने के खेत में लाया गया जहां अय्याशी करने वाले लोगों ने शराब से पार्टी की और रेप कर हत्या कर दी। और पहिचान होने के डर से महिला के कपड़े गायब कर दिए। मृत महिला के चन्द्र शेखर 20, रोशनी 18, चादनी 15, अनुराधा 12, अभिषेख 10 चार बच्चे हैं। मृत महिला के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि महिला के शव की शिनाख्त होने पर गुमशुदगी की घटना को धारा 302 व 201 में दर्ज कर दिया गया है।