नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 73559 27249 , +91 73559 27249 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , महिला हत्याकांड में पुलिस ने 24 घंटे में दो हत्यारों को ग्रिफ्तार कर भेजा जेल* – बैकुंठ की आवाज
Breaking News

महिला हत्याकांड में पुलिस ने 24 घंटे में दो हत्यारों को ग्रिफ्तार कर भेजा जेल*

*
फर्रुखाबाद से क्राइम ब्यूरो की रिपोर्ट

कोतवाली कायमगंज पुलिस ने महिला हत्या कांड का 24 घंटे में खुलासा कर दो हत्यारों को ग्रिफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हत्यारों को पुलिस लाइन सभाकार में मीडिया के सामने पेश कर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महिला की हत्या के मामले में संदिग्ध लोगों से पूछताछ की तब पता चला थाना शमसाबाद क्षेत्र के गांव कुइयांखेड़ा निवासी पवन पुत्र गोवर्धन लाल ने अपने साथी एहसान उर्फ झब्बू पुत्र लाल मियां निवासी हंसापुर की मदद से महिला की हत्या की है। पवन ने महिला से बातचीत कर महिला को घटना स्थल पर बुलाया था। घटना स्थल पर बैठकर शराब पी और महिला से कहासुनी होने लगी। कहासुनी इतनी हुई की आवेश में आकर महिला का गला दबाकर हत्या कर दी। महिला की पहिचान न हो सके इसलिए महिला के कपड़े जलाकर अधजले कपड़े झाड़ियों में छिपा दिए। पुलिस ने अपराधियों के पास से महिला का मोबाइल और मंगलसूत्र बरामद कर लिया है। तथा आरोपियों की निशानदेही पर जलाकर छुपाए हुए कपड़े भी बरामद कर लिए हैं। पवन पर पहले से आठ मुकद्दमें दर्ज हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पहले से मृत महिला के घर आना जाना था। और 22 नवम्बर को महिला को फैजबाग के पास बुलाया था जहां से हम लोग उसे लेकर फैजबाग पशु अस्पताल के पीछे गन्ने के खेत में पेड़ के नीचे बैठे आपस में बातचीत कर शराब भी पी रहे थे। महिला ने हम लोगों से एक लाख रुपए मांगे और दबाव बनाने लगी। हम लोगों ने रुपए देने से इंकार किया तो वह भड़क गई और जेल भिजवाने की धमकी देने लगी। इस बात से हम लोगों ने गुस्से में आकर महिला की गला दबाकर हत्या कर दी। और कपड़े उतारकर जला दिए जिससे महिला की पहिचान न हो सके।

Check Also

रामगंगा पुल पर बड़ी घटना होने से टली ट्रक रेलिंग तोड़कर नदी में लटका*

🔊 Listen to this फर्रुखाबाद संवाददाता राजेपुर फर्रुखाबाद 1 दिसंबर। क्या वजह है जो की …