*संपूर्ण समाधान दिवस में सबसे जायदा खेतों पर अवैध कब्जे को लेकर शिकायतें सबसे अधिक आई*
ब्यूरो रिपोर्ट फर्रुखाबाद
कायमगंज तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किया गया जिसमे सबसे जायदा शिकायते खेतों पर अवैध कब्जे की अन्य समाधान की तुलना में आज कुछ ज्यादा ही आई ।
कुल 175 में 9 का मौके पर करा दिया गया निस्तारण ।
आज शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता एडीएम सुभाष चंद्र प्रजापति ने की। अहिबरन नगला निवासी प्रभु दयाल ने कहा हमारे खेत जिसकी गाता संख्या 437 है। जिस पर हमारे गांव कुछ लोगो ने कब्जा कर लिया है। जिसकी शिकायत पूर्व में भी कर चुके हैलिकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं होती है आज फिर से शिकायत करने आए है।वहीं शमसाबाद के गांव कलुआपुर सानी निवासी हरनंदन ने शिकायत की कि गांव के ही कुछ लोगो ने उसका 50 साल पुराना आम का पेड़ व उसकी जमीन अपने कब्जे कर ली है। कंपिल के कैरई निवासी प्रेमपाल ने शिकायत की उसकी भूमि पर दबंगो ने कब्जा कर लिया है। मेरापुर क्षेत्र के गांव कुरार निवासी अनुग्रह कुमार ने कहा चकमार्ग को पड़ोसी लोगो ने अपने खेत में मिला लिया है। जनपद कासगंज के पटियाली निवासी महिपाल ने फरियाद की। कंपिल क्षेत्र अकबरपुर में वह अपने खेत में गेहूं की फसल बोने गया था तभी शंकरपुर के आरोपितो ने कब्जा करने की कोशिश की और मारपीट की। समाधान दिवस में एसडीएम यदुवंश कुमार, सीओ सोहराब आलम, तहसीलदार आलोक कटियार आदि विभागो के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।