जिला क्राइम ब्यूरो फर्रुखाबाद
कंपिल से
कपिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगला भूड़ में सरकारी चकरोड पर खड़े तीन से चार चंदनिया के वृक्षों को दबगों ने काटकर सरकारी राजस्व को 20 से 25000 रुपए का चूना लगाया। बैकुंठ की आवाज टीम ने जब इस बारे में ग्राम प्रधान से जानकारी करनी चाही तो उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि मैं अपने बच्चों को दवाई दिलाने सैफई आया हूं। मुझे इस के बारे में कोई जानकारी नहीं है जब इस बारे में वन विभाग के अधिकारियों व रेंजर से ही जानकारी ली गई तो उन्होंने यह कह दिया कि यह मेरे विभाग का मामला नहीं है। 
ग्राम प्रधान को कार्रवाई करानी चाहिए वन विभाग ने यह नहीं सोचा की वृक्षों का कटान तो हुआ है। जबकि राजस्व विभाग को चुना लगा है वन विभाग ने मौके पर जाना मुनासिब नहीं समझा इससे इस से साफ ज़ाहिर होता है
कि कहीं ना कहीं वन विभाग की मिली भगत लग रही है। जबकि ग्रामीणों के माध्यम से भी वन विभाग को सूचित किया गया वन विभाग के क्षेत्राधिकारी ने यह कहा कि यह मेरे क्षेत्र में नहीं आता है हां वृक्ष तो कटे हैं मैं किसी न किसी को भेज कर दिखबाता हूं।

बैकुंठ की आवाज Latest Online Breaking News

