*फर्रुखाबाद:
टेलर की दुकान में नकब लगाकर अज्ञात चोरों ने हजारों की नगदी व कीमती कपड़े किए चोरी*
टेलर की दुकान में अज्ञात चोरों ने नकाब लगाकर हजारों रुपए की नगदी व कीमती कपड़े पार कर दिए। चोर अपने साथ दुकान में लगा इनवर्टर व बैटरा भी चोरी कर ले गए।

कंपिल थाना क्षेत्र के गांव कुंवरपुर खास निवासी प्रदीप पुत्र सुरेश की सड़क पर सिलाई की दुकान है। और बह शाम दुकान बंद कर घर चले गए। आज सुबह जब वह दुकान पर पहुंचे तो उन्होंने दुकान में नकब लगा देखा। जब वह दुकान में घुसे तो गुल्लक से लगभग ₹5000 की नगदी ,एक सिलाई मशीन, इनवर्टर बैटरी व कीमती हजारों रुपए के पेंट शर्ट व अन्य कपड़े गायब थे। पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने चार्ज पड़ताल की है। पीड़ित टेलर के अनुसार उसकी दुकान से लगभग ₹80000 की चोरी हुई है।
बैकुंठ की आवाज Latest Online Breaking News

