फर्रुखाबाद कायमगंज से ब्यूरो रिपोर्ट
आज कायमगंज के महमदीपुर गांव में शैक्षणिक संगठन लक्ष्य की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया , जिसकी अध्यक्षता हेमचंद्र राजपूत ने व संचालन संदेश राजपूत व विजय सिंह राजपूत ने किया , समारोह को मुख्य अतिथि जॉइंट कमिश्नर अमरपाल सिंह लोधी ने अपने संबोधन में कहा की बच्चों की शिक्षा के लिए हम आधी रोटी खायेंगे बच्चों को शिक्षित बनायेंगे , शिक्षा के बगैर समाज का विकास व उत्थान
असंभव है , उन्होंने कहा कि हम देश के 11 राज्यों में शिक्षा की अलख जगाने के लिए गांव-गांव भ्रमण कर रहे हैं व हर समाज के गरीब व असहाय बच्चों की शिक्षा के लिए हमारा संगठन लक्ष्य हमेशा ही तत्पर रहता है तथा उन्होंने बच्चों को कंप्यूटर व अंग्रेजी सीखने पर भी जोर दिया , कार्यक्रम को राष्ट्रीय अध्यक्ष जवाहरलाल राजपूत विशिष्ट अतिथि आईजी केपी सिंह जी समाज सेवी यदुनंदन लाल वर्मा , विक्रांत सिंह राना सहित कई गणमान्य लोगों ने सम्बोधित किया व इसके अलावा लक्ष्य टीम इटावा एटा बदायूं औरैया कन्नौज हरदोई और शाहजहांपुर ने भी प्रतिभाग किया, लक्ष्य टीम जिलाध्यक्ष फर्रुखाबाद शिवम राजपूत , वीरेंद्र राजपूत , हाकिम सिंह राजपूत, उपेंद्र लोधी राजपूत आदेश राजपूत ललित लोधी राजपूत सहित सैकड़ों लोग रहे , बाद में एक सैकड़ा से अधिक बच्चों को शील्ड व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया , जिससे खुशी से झूम उठे ।