फर्रुखाबाद
चीफ एडिटर केशराम राजपूत के साथ ब्यूरो चीफ ललित राजपूत की रिपोर्ट
2 दिन से लापता हुए युवक का शव गांव के निकट ही मिट्टी में दबा हुआ मिला ।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
दरअसल कंपिल थाना क्षेत्र के गांव अलियापुर निवासी धनपाल यादव का 27 वर्षीय पुत्र हरनंदन बीती 16 दिसंबर को गांव के ही एक युवक के साथ गया था। जिसके बाद वापस नहीं लौटा ।परिजन रिश्तेदारी में खोजबीन करते रहे लेकिन उसका पता नहीं चला। आज सुबह गांव के निकट ही उसका गेहूं के खेत में मिट्टी में दबा हुआ मिला ।सूचना पर पहुंचे परिजनों में कोहरा मच गया।परिजनों द्वारा जानकारी डायल 112 पुलिस को दी गई। मौके पर डायल 112 सहित क्षेत्राधिकारी कायमगंज सोहराब आलम, व अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय कुमार पहुंचे। सूचना पाकर फॉरेंसिक टीम ने भी फिंगरप्रिंट आदि लिए हैं। शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
परिजनों ने गांव के ही आरोपी के खिलाफ नामदर्ज तहरीर दी है । अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह ने बताया कि परिजनों ने गांव के ही युवक पर हत्या का आरोप लगाया है ।आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं।