फर्रुखाबाद फतेहगढ़
चीफ एडिटर केशराम राजपूत की रिपोर्ट
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में पीएम विश्वकर्मा योजना की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। जिसमें जिलाधिकारी ने बड़े पैमाने पर योजना के अंतर्गत 18 ट्रेडों तथा उनमे मिलने वाली अनुदान राशि का प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ दिलाया जाए। योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक लाभार्थियों से आवेदन कराया जाए । सरकारी राशन की दुकानों पर योजना के पोस्टर पंपलेट आदि लगवाने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जी0 एम0 डी आई सी एवं संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।