मुजफ्फरनगर के एसएसपी ने उत्तर प्रदेश में एक किसान की शिकायत पर अवैध वसूली की जांच रिपोर्ट तलब की है। 3 पुलिसकर्मियों को खिलाफ लाइन हाजिर कर दिया गया है। शिकायत में यह कहा गया है कि एसडीएम की अनुमति से खेतों से मिट्टी उठाई जा रही है। मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के एसएसपी ने एक किसान की शिकायत पर अवैध वसूली की शिकायत मिलने पर हिंडन पुलिस चौकी प्रभारी समेत 3 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। एसएसपी ने तीनों आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच रिपोर्ट तलब की है।
मुजफ्फरनगर जिले के चरथावल थाना क्षेत्र के गांव नंगला राई निवासी साजिद मुखिया ने एसएसपी से शिकायत की थी कि उन्होंने खेतों से मिट्टी उठाने के लिए एसडीएम से अनुमति ले रखी है।
आदेश की कॉपी चरथावल थाना प्रभारी को भी दे रखी है। आरोप है कि फिलहाल वह प्रवीन के खेत से मिट्टी उठा रहे हैं। हिंडन चौकी प्रभारी जय सिंह भाटी, हेड कॉन्स्टेबल सुशील और कॉन्स्टेबल जयपाल सिंह उन्हें परेशान कर रहे हैं।उनकी मिट्टी से भरी ट्रैक्टर-ट्राली को पकड़ कर कई बार पुलिस चौकी ले गए। कई बार पुलिस चौकी बुलाकर परेशान करते हैं। सामान और पैसे की मांग की जाती है। एसएसपी ने सीओ सदर से जांच कराई। जांच में आरोपों की पुष्टि होने पर एसएसपी ने तीनों को लाइन हाजिर कर दिया।एसएसपी संजीव सुमन का कहना है कि हिंडन पुलिस चौकी प्रभारी जय सिंह भाटी, हेड कांस्टेबल सुशील और कांस्टेबल जयपाल सिंह की शिकायत मिली थी। जांच में रिपोर्ट के बाद तीनों के खिलाफ लाइन हाजिर की कार्रवाई की गई।
बैकुंठ की आवाज Latest Online Breaking News

