चीफ एडिटर केशराम राजपूत के साथ सह संपादक आलोक गुप्ता की रिपोर्ट
फर्रुखाबाद
राजेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गाँधी में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय है जिसमे अमृतपुर थाना क्षेत्र के निवासी रतनपुर पमारान लगभग 10 वर्षीय आयसा पुत्री उमेश कुशवाह की छात्रा पढ़ती थी मिली जानकारी के अनुसार बीते दिन लगभग 4 दिनों से बुखार से पीड़ित थी आयशा के परिजनों को सुचना नहीं दी गई कि वह बुखार से अधिक पीड़ित है आयसा के परिजनों के अनुसार कई दिनों से उसे बुखार होनें के बाद भी उसकी सूचना परिजनों को नही दी गयी उसका साथ ही इलाज भी सही से नही कराया गया लिहाजा बुधवार को उसकी अचानक मौत हो गयी छात्रा की मौत की सूचना मिलने पर परिजन मौके पर आ गये उन्होंने शव को उठाकर इटावा-बरेली हाई-वे पर रखकर जाम लगा दिया जानकारी होनें पर सीओ सिटी प्रदीप कुमार, तहसीदार कर्मवीर मौके पर पहुंचे कई थानों का फोर्स भी मौके पर आ गया पुलिस नें परिजनों को समझाकर शव को हटवाकर जाम खुलवया गया शव को पुन: स्कूल में रखा दिया गया परिजनों से अधिकारियों की बातचीत चल रही थी जांच के जा रही है जांच कर आवशयक कार्रवाई की जाएगी