फतेहगढ़ फर्रुखाबाद
उप संपादक नित्यानंद मिश्रा की रिपोर्ट
फतेहगढ़ भोलेपुर मुख मार्ग पुल का निर्माण रेलवे द्वारा किया गया था पुल के दाएं व बाएं सड़क जा रही है जिससे काफी लंबे गड्ढे हो गए हैं जिससे राहगीरों को निकलने में काफी कठिनाइयों हो रही हैं यह मार्ग मुन्नू बाबू पूर्व संसद के घर तक जा रहा है जिसकी मरम्मत की जानी है इसकी बचट भी दे दिया गया था लेकिन उसके बावजूद भी गड्ढे नहीं भरवाए गए अगर सड़क सही नहीं कराई गई तो सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लोगों ने बताया 1 जनवरी 2024 को राहगीरों द्वारा किया जाएगा आंदोलन