नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 73559 27249 , +91 73559 27249 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , वन विभाग में नौकरी के नाम ठगी करने वाले शातिर दिमाग चार लोगो को किया गिरफ्तार । – बैकुंठ की आवाज
Breaking News

वन विभाग में नौकरी के नाम ठगी करने वाले शातिर दिमाग चार लोगो को किया गिरफ्तार ।

फर्रुखाबाद से क्राइम ब्यूरो की रिपोर्ट

फर्रुखाबाद। पुलिस मंजरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में अपराद एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को उसे समय सफलता मिली की कोतवाली फर्रुखाबाद पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर साइबर अपराध कर रुपए ठगने वाले अंतर्राजीय चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प ने कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला शीशम बाग निवासी उज्जवल गुप्ता पुत्र सुरेश चंद, अरुण गुप्ता उर्फ चक्रेश गुप्ता पुत्र भैया लाल गुप्ता निवासी कलान निकट पुरानी होली टेह, थाना कलान, शाहजहांपुर हाल पता ग्राम व पोस्ट रजौली थाना गुडम्बा जनपद लखनऊ, अंशुल शुक्ला पुत्र स्व0 विमलेश शुक्ला निवासी ग्राम परौर थाना परौर जनपद शाहजहांपुर।
सुनील कुशवाहा पुत्र महिपाल निवासी ग्राम उल्फत नगर रफियाबाद कलान, शाहजहांपुर हाल पता बक्सी का तालाब अस्ती रोड थाना बक्सी का तालाब जनपद लखनऊ को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस लाइन म मीडिया के सामने पेश किया। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय सिंह ने मीडिया को बताया कि सीओ सिटी के निर्देशन में कोतवाली फर्रुखाबाद की टीम ने चार अंतर जनपदीय व आंतर्रजीय शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से चार पहिया वाहन बाइक दो लैपटॉप दो प्रिंटर 57 सिम कार्ड 12 एटीएम वी अन्य समान काफी बरामद हुआ है।
यह लोग वन विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करते थे इन लोगों पर वर्ष 2015 में जनपद हरदोई में मुकदमा कायम हुआ था यह लोग मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के बेरोजगारों को ठगते थे। अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि हम लोग वन विभाग में फर्जी नौकरी दिलाने हेतु अंतर्जनपदीय व अन्तर्राष्टीय स्तर पर सोशल मीडिया जैसे फेसबुक तथा न्यूज पेपर पत्रिका के माध्यम से विभिन्न प्रांतों में इस्तहार लगाते है। जिसमें एक फर्जी नम्बर सम्पर्क हेतु लिख देते है।
जिसके झांसे में आकर भोले भाले लग फोन व मैसेज करते है तो उन लोगों से झूठ बोलकर फर्जी विज्ञापन भेजकर नौकरी दिलाने के नाम पर रजिस्ट्रेशन कराने के एवज में फर्जी खातों में धन ट्रान्सफर करवाते है। इसके बाद नियुक्ति तथा बीमा आदि की बातें बताकर हम लोग ठगी करते है। बरामद किया लैपटॉप में हमारे फर्जी दस्तावेज सुरक्षित करते हैं। प्रिंट निकाल करके सरकारी अधिकारी बनकर उनके फर्जी कूट रचित हस्ताक्षर करके नियुक्त प्रमाण पत्र तथा अन्य दस्तावेज तैयार कर ठगी करने हेतु झांसे में आये लोगों को भेजते हैं।
रजिस्ट्रेशन के नाम से 550 रूपये एक फर्जी एकाउंट में डलवाते है तथा सिक्योरिटी मनी के नाम पर 10 या 15 हजार रूपये उसी खाते में डलवाये जाते है। उसके बाद नियुक्ति हेतु उसके पते पर फर्जी नियुक्ति पत्र पीडीएफ के माध्यम से व पोस्ट ऑफिस से भेजते हैं। विभाग के द्वारा 7 लाख रूपये बीमा कराये जाने के नाम पर उससे 1% से लेकर 2% तक 7 से 14 हजार रूपये तक फाइल चार्ज के नाम पर पैसा लिया जाता है।
पैसा जिस एकाउंट में डलवाया जाता है यह खाता दूसरे व्यक्ति के नाम पर फर्जी होता है। हम लोगों ने अभी तक इसी प्रकार जालसाजी व फर्जीवाड़ा करके अपनी अपनी सम्पत्ति अर्जित की है उपरोक्त धन से हम लोग अपने मंहगे शौक मंहगी गाडियां रखकर लग्जरी जीवन व्यतीत करते है।

Check Also

भारी बरसात में भ्रष्टाचार का हुआ उजागर पहली बरसात में ही चटक गई पुलिया किसे जिम्मेदार ठहराया जा सकता है

🔊 Listen to this फर्रुखाबाद संवाददाता अमृतपुर फर्रुखाबाद 5 अक्टूबर। गंगा में आई बाढ़ के …