नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 73559 27249 , +91 73559 27249 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , कपिल तीर्थ नगरी में आसमान हुआ श्री राम के उद्घोषों से गुंजायमान* – बैकुंठ की आवाज
Breaking News

कपिल तीर्थ नगरी में आसमान हुआ श्री राम के उद्घोषों से गुंजायमान*

*

कंपिल फर्रुखाबाद से

_जगह-जगह हुआ अक्षत कलश का भव्य स्वागत।_
अक्षत कलश यात्रा में दिखाई दी गंगा जमुनी तहजीब
अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर में रामलाला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी इससे पहले देश भर में अक्षत पूजन कलश यात्रा निकाली जा रही है इसी क्रम के परिपेक्ष में प्राचीन तीर्थ नगरी कांपिल में भी अक्षत पूजन कलश यात्रा का शुभारंभ किया गया इस यात्रा में एक ही नारा था जय श्री राम श्री राम के उद्घोष के साथ अक्षत पूजन यात्रा के प्रमुख मार्गो से निकल गई अक्षत कलश यात्रा श्री रामेश्वर नाथ मंदिर के महंत आनंद गिरि महाराज व समाज सेवी पुखराज डागा, आरएसएस जिला प्रचारक प्रवीण नगर प्रचारक प्रखर ने पूजा अर्चना कर भक्तों को तिलक लगाकर अक्षत कलश यात्रा को रवाना किया। अक्षत कलश यात्रा में भगवान श्रीराम की झांकी शोभायमान थी यात्रा में चल रहे हनुमान जी के स्वरूप एवं उनकी वानर सेना रामधुन में मस्त दिखाई दे रही थी। भगवान राम की झांकी के साथ महिलाओं व बच्चों की टोली हाथों में भगवा ध्वज लिए हुए जय श्री राम के उद्घोष करते हुए चल रहे थे। कलश यात्रा का लोगों ने पुष्प बरसा कर जगह-जगह आरती व पूजन किया लोगों ने अक्षत कलश यात्रा पर वर्षा की। लोगो के द्वारा काफी चाय व प्रसाद भी वितरण किया गया। यात्रा पांचाल मेला ग्राउंड काजी टोला पट्टी मदारी अंबेडकर नगर मोहल्ला होते हुए जियो जो आगे बढ़ रही थी त्यों त्यों लोगों का उत्साह बढ़ता ही जा रहा था। जब पदयात्रा मुस्लिम समुदाय के बीच पहुंची तो वहां पर मुस्लिम लोगों ने अक्षत कलश यात्रा पर पुष्प बरसाकर स्वागत किया एवं उप जिलाधिकारी पुखराज डागा व कम्पिल थाना प्रभारी का बंटी उर्फ़ रावेज़ ने शाल उड़ाकर सबको सम्मानित किया वहीं मुस्लिम समुदाय के हसनैन खान नोहील खान आदि लोगों ने बढ़ चढ़कर हादसा लिया। फर्रुखाबाद से चलकर आए सांसद मुकेश राजपूत ने भी अक्षत कलश यात्रा में भाग लिया और श्री राम के श्री राम के जयकारे लगाकर लोगों का उत्साहवर्धन किया वहीं प्रशासनिक अमला भी मुस्तादी के साथ मौजूद रहा वही कायमगंज के उपजिला अधिकारी यदुवंश कुमार वर्मा , कपिल थाना प्रभारी दिलीप कुमार कंचन समस्त फोर्स के साथ मौजूद रहे। लोगों में श्री राम के उद्घोष से पूरा क्षेत्र गुंजायमान था यात्रा जो-जो आगे बढ़ती गई वैसे ही लोगो उत्सहा बढ़ता गया यात्रा तमाम क्षेत्रों से होते हुए रामेश्वर नाथ मंदिर पर समाप्त हुई वहीं पुखराज डागा व उप जिलाधिकारी जिला प्रचारक ने अक्षत कलश श्री राम के स्वरूप की आरती उतार कर अक्षत कलश यात्रा का समापन किया इस दौरान पुखराज डागा किशनू चतुर्वेदी सुदेश राजपूत निशांत गुप्ता सभासद महेश शाक्य प्रबल शाक्य उपेंद्र वर्मा नंदराम शाक्य विवेक शुक्ला प्रणव शर्मा आशीष जैन, हसनैन खान कासिम अली सहाना बेबी, नोहिल खान भक्तगढ़ मौजूद रहे।

Check Also

भारी बरसात में भ्रष्टाचार का हुआ उजागर पहली बरसात में ही चटक गई पुलिया किसे जिम्मेदार ठहराया जा सकता है

🔊 Listen to this फर्रुखाबाद संवाददाता अमृतपुर फर्रुखाबाद 5 अक्टूबर। गंगा में आई बाढ़ के …