Ram Mandir Ayodhya LIVE: 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम के मंदिर का उद्घाटन होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे. देश के सभी बड़ी हस्तियों को उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है
22 जनवरी को होने वाले श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर दिल्ली सहित पूरे देश भर के व्यापारियों में बेहद उत्साह और उल्लास है. जिसके चलते देश भर के बाज़ारों में अभी से महा उत्सव तथा महा दीपावली मनाने की बड़ी जबरदस्त तैयारियां सारे देश में बहुत तेजी से चल रही हैं.22 जनवरी के लिए सजावट की तैयारी
– राष्ट्रव्यापी बाजारों को रंग-बिरंगे प्रकाश और झंडों से सजाया जाएगा, जिससे एक राम मय वातावरण बनेगा.
– बाज़ारों या उनके समीप मंदिरों को सजाने की भी व्यापक योजना बनाई जा रही है.
– व्यापारी अपनी दुकानों और घरों को जहां फूलीं एवं रोशनी से सजायेंगे वहीं मिट्टी के दीपकों की पंक्तियों से प्रकाश भी किया जाएगा जो आध्यात्मिक वातावरण का सृजन करेगा
– बहुत बड़ी संख्या में जहां बाज़ारों में भंडारे लगाये जाएँगे वहीं वंचित वर्ग को दीपावली जैसा उत्सव मनाने के लिए उन्हें कच्ची भोजन सामग्री, दिये एवं अन्य वस्तुएँ दिये जाने का कार्यक्रम भी बड़े स्तर पर बन रहा है

. आर्थिक प्रोत्साहन
– इतने बड़े पैमाने पर व्यापक तैयारियाँ और विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों एवं उत्सवों से यह उम्मीद है कि इससे देश में बहुत बड़ा कारोबार होगा जिससे स्थानीय और राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था को महत्वपूर्ण प्रोत्साहन मिलेगा. खंडेलवाल ने कहा कि 22 जनवरी का यह महोत्सव न केवल एक धार्मिक और सांस्कृतिक घटना है, बल्कि हमारे राष्ट्र की एकता और विविधता का एक साक्षात्कार भी है. दिल्ली सहित देश भर के व्यापारी संगठन इस अवसर को देशभर में लोगों के लिए एक स्मरणशील और समृद्धि भरे अनुभव बनाने का लक्ष्य रख कर दिन रात इस अभियान में पूर्ण समर्पण से जुटे हैं
.




बैकुंठ की आवाज Latest Online Breaking News

