*श्री राम के उद्घोषों से गुंजायमान बिलसड़ी गांव*
फर्रुखाबाद कंपिल से ब्यूरो रिपोर्ट
जगह-जगह हुआ अक्षत कलश का स्वागत
अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी इससे पहले देश भर में अक्षत पूजन कलश यात्रा निकाली जा रही है इसी क्रम में बिलसड़ी में भी अक्षत पूजन कलश यात्रा का शुभारंभ किया गया इस यात्रा में एक ही नारा था जय श्री राम श्री राम के उद्घोष के साथ अक्षत पूजन यात्रा के प्रमुख मार्गो से निकल गई अक्षत कलश शोभा यात्रा गमा देवी से पूजा अर्चना कर भक्तों को तिलक लगाकर अक्षत कलश यात्रा को रवाना किया। अक्षत कलश शोभा यात्रा में युवाओं व बच्चों की टोली हाथों में भगवा ध्वज लिए हुए जय श्री राम के उद्घोष करते हुए चल रहे थे। कलश यात्रा का लोगों ने पुष्प बरसा कर जगह-जगह आरती व पूजन किया लोगों ने अक्षत कलश यात्रा पर वर्षा की।
कलश शोभा यात्रा पूरे गांव मोहल्ला होते हुए आगे बढ़ रही थी त्यों त्यों लोगों का उत्साह बढ़ता ही जा रहा था। कंपिल थाना क्षेत्र के बिलसड़ी समस्त लोगों में श्री राम के उद्घोष से पूरा क्षेत्र गुंजायमान था अक्षत कलश यात्रा के दौरान गोपाल चतुर्वेदी सिंटू चतुर्वेदी गोपाल चतुर्वेदी चन्दन चतुर्वेदी जीतू तिवारी सिंटू चतुर्वेदी अनंत मिश्रा के के चतुर्वेदी संजीव चतुर्वेदी सौरभ शर्मा आलोक चतुर्वेदी विकाश शाक्य कल्लू दादा रामकुमार दुबे आर एस एस संघ कम्पिल खण्ड कार्यबाहा और सहयोगी बिभु पांडेय लालाराम शाक्य कम्पिल खुन्नू राजपूत ललित राजपूत विजय सिंह रविकांत चतुर्वेदी आदि लोग मौजूद रहे