रामलाल प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर भंडारे का आयोजन व निकाली गई राम बरात
फर्रुखाबाद राजेपुर
संरक्षक रामवीर राजपूत की रिपोर्ट
राजेपुर थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत चाचूपुर जटपुरा भोला उर्फ बृजेश व ग्राम वासियों के सयोग से रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया व लोगों ने दान पुण्य किए वहीं चाचूपुर के लोगों ने भगवान श्री राम बारात का आयोजन किया गया जिसमें अधिक संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया क्षेत्र के सभी लोगों को गाड़ी के माध्यम से प्रसाद वितरण किया गया
शाम को भगवान की पूजा अर्चना व दीपक जलाकर दीपावली मनाई राम भक्तों में खुशी की लहर है राजेपुर क्षेत्र में रही भंडारे की भरमार दीपावली जैसा मनाया गया पावन पर्व