**
कंपिल फर्रुखाबाद से ब्यूरो रिपोर्ट
पंचाल प्रदेश की राजधानी कंपिल जी में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सोमवार को विभिन्न स्थानों से शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें लोगों को अयोध्या में हो रहे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर खुशियां मनाई गई। शोभा यात्रा में काफी लोगों ने बड़चड़कर हिस्सा लिया तथा जय श्री राम के जयकारों व ढोल नगाड़ों के साथ निकाली गई यात्रा में पुष्प वर्षा भी हुई पूरा नगर जय श्री राम के जयकारों में डूबा हुआ था। और पूरे नगर में सजावट भी की गई। पूरा नगर सुंदर सुंदर भजनो से चारों और श्री राम जी की भक्ति झलक रही थी ऐसा लग रहा था पूरे क्षेत्र के लोग यहीं एकत्र हो गए हैं लोगों ने पहुंचकर श्रद्धा से प्रसाद ग्रहण किया। समाज सेवी पुखराज डागा ने नगर में ढोल नगाड़ों के साथ राम जी के स्वरूपों व सथनीय लोगों ने फूल मालाओं भव्य स्वागत किया और फूल बरसाए।