*इंडियन कौन्सिल ऑफ प्रेस के पदाधिकारियों ने बड़े ही धूमधाम से किया ध्वजा रोहण*
_फर्रुखाबाद से ब्यूरो रिपोर्ट_
जिला कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों ने 26 जनवरी के सुभ अवसर पर अपने कार्यालय बैरमपुर पर समयानुसार बड़ी ही धूमधाम से ध्वजा रोहण किया।जिला कार्यकारिणी ने ध्वजा रोहण राष्ट्रीय आचार्य रबींद्र मिश्र जी के कर कमलों द्बारा किया गया।बही इंडियन कौन्सिल ऑफ प्रेस के जिला अध्यक्ष विवेक मिश्रा वा शिवम मिश्रा व जिला सचिव रमन दीक्षित व अनिक व प्रवीन दीक्षित वा कमलाकांत व दीपक मिश्रा सुमित बर्मा आदि समस्त पदाधिकारी सहित बच्चे व बुजुर्ग मौजूद रहे।