*75 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर साघन सहकारी समिति लि. बहबलपुर सिवारा खास के अध्यक्ष जवाहर लाल मिश्रा व गौरव मिश्रा ने झण्डा फहराकर हर्षोल्लास से गणतंत्र दिवस समारोह मनाया*
फर्रुखाबाद से ब्यूरो रिपोर्ट
75 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर बहुत ही हर्षोल्लास से अध्यक्ष ,सचिव सब्बीर खां गौरव मिश्रा, सौरव मिश्रा, कौशल मिश्रा आदि लोगो ने सामूहिक रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराकर राष्ट्रीय गान किया और भारत माता की जय , महात्मा गांधी अमर रहें , शहीद भगत सिंह अमर रहें , चंद्र शेखर आजाद अमर रहें , सुभाष चन्द्र बोस अमर रहें आदि गगनभेदी नारों को लगाया जिससे हर्षोल्लास से राष्ट्रीय पर्व का वातावरण गुंजायमान हो उठा , और पचहत्तरवें गणतंत्र दिवस की ऐतिहासिक खुशियां मनाते हुए अध्यक्ष की ओर से सभी क्षेत्र वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। क्षेत्रीय लोगो मिष्ठान वितरण भी की अध्यक्ष जवाहर लाल मिश्रा , सचिव सब्बीर खां, गौरव मिश्रा, सौरव मिश्रा, सौरव पाण्डे, कौशल मिश्रा किशन पाठक, शिवकुमार विनोद दिवाकर, करन सिंह यादव ,रामविलास माथुर श्रीपाल गौतम ,मास्टर उदयवीर,शिवम ठाकुर अवनीश शाक्य आदि सैकड़ों लोगों ने समारोह में बढ़-चढ़ कर भाग लिया ।