सह संरक्षक रामवीर राजपूत की रिपोर्ट
राजेपुर क्षेत्र ग्राम पंचायत चाचूपुर जटपुरा बरेली मार्ग फोर लाइन मार्ग पर रोड का निर्माण प्रगति पर है जो की बरेली मार्ग पर चाचूपुर के पास पुलिया का निर्माण होने वाला है उसी को देखते हुए ग्रामीणों ने विधायक सुशील शाक्य को बताया कि हमारा गांव पहले से ही बाढ़ से पीड़ित रहता है अगर पुलिया का निर्माण हो गया तो हमारे क्षेत्र के सभी बाढ़ के पानी से और साल के 12 महीने पूरा क्षेत्र बाढ़ के पानी से पीड़ित बना रहेगा ना तो फसल होगी और गांव साल के 12 महीने मैं एक भी फसल नहीं कर पाएंगे वैसे ही हमारे यहां मुख्य एक फसल गेहूं की हो पाती है रहने के भी लाले पड़ जाएं गे उसी को देखते हुए पूर्व जिला पंचायत सदस्य रमेश राजपूत ने अमृतपुर विधानसभा 193 विधायक सुशील शाक्य से निवेदन किया कि आप पुलिया का निर्माण रुकवा दे नहीं तो हमारे क्षेत्र मैं पुलिया का निर्माण होने से बर्बादी हो जाएगी कुछ दिनों बाद गांव गंगा जी में तब्दील हो जाएंगे सभी ग्राम वासियों ने विधायक जी को प्रार्थना पत्र देकर अनुरोध किया पुलिया का निर्माण रुकवा दें नहीं तो तालाब जैसी गंगा जी जैसी स्थिति हो जाएगी उसी को लेकर ग्रामीणों ने माननीय विधायक सुशील शाक्य को जिला पंचायत सदस्य रमेश राजपूत व वर्तमान प्रधान पति राकेश राजपूत व समस्त ग्राम वासी मौके पर उपस्थित रहे व प्रधानमंत्री मन की बात का कार्यक्रम को सुना गया सभी लोगों ने सभी समस्त ग्राम वासियों ने मिलकर माननीय विधायक जी को पुलिया का निर्माण रोकने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया