सरक्षक रामवीर राजपूत की रिपोर्ट
लखनऊ।
प्रदेश सरकार ने एक दिन पूर्व जिलों के डीएम को बदल दिया। बरेली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह को पीलीभीत का डीएम बनाया गया है। अलीगढ़ के डीएम इंद्र विक्रम सिंह को इसी पद पर गाजियाबाद भेजा गया है। गाजियाबाद के डीएम आरके सिंह को कानपुर नगर का डीएम बनाया गया है। कानपुर नगर के डीएम विशाख जी. को अलीगढ़ का डीएम बनाया गया है। फर्रुखाबाद के डीएम संजय कुमार सिंह प्रथम को रामपुर भेजा गया है। वहीं, रामपुर के डीएम रविंद्र कुमार मंदर को जौनपुर का डीएम बनाया गया है।
यहां बता दें की गाजियाबाद और रामपुर के डीएम को चुनाव आयोग की तैनाती की 3 साल की अवधि के मानक के तहत हटाया गया है। इसके अलावा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के विशेष सचिव दिव्यांशु पटेल को मुरादाबाद का नगर आयुक्त और आगरा के मुख्य विकास अधिकारी मनिकनंदन ए. को बरेली विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है। हालांकि नियुक्ति विभाग की ओर से इन तबादलों की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
केंद्रीय चुनाव आयोग की लखनऊ में समीक्षा बाद आधा दर्जन जिलों के DM सहित कुल डेढ़ दर्जन आईएएस अन्य काडर के अफसरों के तबादले किये गये….
RSA बी के सिंह DM फ़र्रुख़ाबाद बने
केंद्रीय चुनाव आयोग की लखनऊ में समीक्षा बाद आधा दर्जन जिलों के DM सहित कुल डेढ़ दर्जन आईएएस अफसरों के तबादले किये गये….पीलीभीत,रामपुर, गाजियाबाद, अलीगढ़,फर्रुखाबाद, कानपुर नगर, अमेठी में नये DM की तैनाती।
यूपी में 19 IAS अफसरों का तबादला-सूत्र
*इन अफसरों के हुए तबादले*
प्रमुख सचिव PWD नरेंद्र भूषण हटाए गए
नरेंद्र भूषण को प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास बनाया गया
अजय चौहान प्रमुख सचिव PWD बने रहेंगे
नोएडा,जौनपुर,शामली के DM भी हटाए गए
सुहास एलवाई सचिव खेलकूद विभाग बने
मनीष वर्मा डीएम नोएडा बनाए गए
रविंद्र कुमार डीएम शामली बनाए गए
जसजीत कौर डीएम सुल्तानपुर बनाई गईं
राजेश कुमार निदेशक उद्योग उत्तर प्रदेश बनाए गए
अनुज कुमार झा डीएम जौनपुर बनाए गए
प्रमोद उपाध्याय निदेशक पंचायतीराज बनाए गए
रवीश गुप्ता अपर आयुक्त स्टाम्प बनाए गए
प्रणय सिंह अपर आयुक्त प्रशासन गन्ना बने
बैकुंठ की आवाज Latest Online Breaking News

