नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 73559 27249 , +91 73559 27249 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , महिला के साथ टप्पेबाजों नें लाखों के जेबरात किए पार आरोपी सीसीटीवी में हुआ कैद जांच में जुटी पुलिस* – बैकुंठ की आवाज
Breaking News

महिला के साथ टप्पेबाजों नें लाखों के जेबरात किए पार आरोपी सीसीटीवी में हुआ कैद जांच में जुटी पुलिस*

फर्रुखाबाद संवाददाता

शहर कोतवाली के मोहल्ला नारायण दास साहबगंज निवासी 50 वर्षीय सरोज पत्नी सुरेश चौरसिया मंगलवार शाम 4 से 5 बजे के बीच अपने 13 वर्षीय पौत्र कुशाग्र के साथ सब्जी लेकर घर लौट रही थी| टप्पेबाजों ने सरोज देवी को शिव मन्दिर का पता पूछने के बहाने सरोज देवी को बातों में उलझा लिया| उसी दौरान टप्पेबाज के 3 से 4 साथी और आ गये| टप्पेबाजों नें सरोज देवी से कहा कि हम आपको प्रसाद देंगे और आपके सारे संकट दूर हो जाएगे, सरोज से पहने हुए जेबरात एक कागज की पोटली में रखनें को कहा | सरोज नें बताया कि टप्पेबाज के कहने पर उन्होंने अपने जेबरात तीन अंगूठी, एक चेन व एक मंगल सूत्र कागज की पोटली में रख दी| टप्पेबाज नें कहा कि पोटली घर पर ही खोलना| सरोज नें जब अपनी पोटली घर जाकर खोली तो उसमे जेबरात गायब थे|और पुड़िया में प्रसाद कि जगह ईट निकली जानकारी मिलने पर सरोज के पुत्र सुबोध, सुजीत व संजू मौके पर आ गये| उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी| सूचना मिलने पर घोड़ा नखास चौकी प्रभारी राहुल कुमार तत्काल मौके पर पंहुचे और छानबीन की| चौकी प्रभारी राहुल कुमार नें बताया सरोज के पुत्र सुबोध चौरसिया कि दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जाँच की जा रही है|

Check Also

रामगंगा पुल पर बड़ी घटना होने से टली ट्रक रेलिंग तोड़कर नदी में लटका*

🔊 Listen to this फर्रुखाबाद संवाददाता राजेपुर फर्रुखाबाद 1 दिसंबर। क्या वजह है जो की …