*
*ड्यूटी के दौरान फर्जी शिकायत करने वाला सफाई कर्मी निलंबित*
रिपोर्ट सर्वजीत सिंह
अमृतपुर तहसील सभागार में आज नवांगतुक जिलाधिकारी डॉ0 वी0 के0 सिंह की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी के सख्त निर्देशों से कर्मचारियों में हड़कंप व भय व्याप्त हो गया। अभी तक कानूनगो एवं लेखपाल मौज मस्ती कर शिकायतों की खाना पूरी करते थे। अब डीएम के नए निर्देशों से उनकी मुश्किलें बढ़ जाएगी। डीएम ने आज तहसील अमृतपुर में संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान कर्मचारियों को अपनी मंशा से स्पष्ट अवगत कराकर सुधर जाने की कड़ी चेतावनी दी। जिलाधिकारी ने इस दौरान सभी विभागों के अधिकारियों को पिछले तीन वर्ष की प्रगति रिपोर्ट पॉवरपॉइंट पर एवं टैवुलेटर फॉर्म में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि तहसील दिवस में केवल जिलास्तरीय अधिकारी ही बैठेगे,अधिकारियों के अधीनस्थ दूसरे हाल में बैठ कर शिकायतों का निस्तारण करेगे।
भूमि व कब्जे संबंधी विवादों का निस्तारण तहसीलदार मौके पर जाकर करेगे। लेखपाल अरुण यादव के क्षेत्र की शिकायतें ज्यादा पाये जाने पर नाराज डीएम ने लेखपाल को चेतावनी दी कि शिकायतो का निस्तारण तुरंत करा लें अगली बार शिकायत पाये जाने पर बर्खास्तगी की कार्यवाही की जायेगी। डीएम ने आदतन शिकायतकर्ताओं की शिकायत का रजिस्टर बना कर निस्तारण दर्ज करने के निर्देश दिए। हरसिंहपुर गहलवार में तैनात सफाईकर्मी जयपाल पुत्र देशराज को गलत शिकायत करने व बिना छुट्टी लिए तहसील दिवस में आने पर निलंबित करने के लिए जिला पंचायती राज अधिकारी को निर्देशित किया। सभी अधिकारियों को ये भी निर्देश दिए कि वह अपने विभाग से संबंधित शिकायती पत्रो की फ़ोटो खींच कर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करे एवं कार्यवाही से शिकायत कर्ता को भी अवगत कराये।
तहसील दिवस पर आने बाले सभी अधिकारी उस क्षेत्र की शिकायतों की जाँच व निरीक्षण भी उसी दिन कर ले। तहसील दिवस में आयी 99 शिकायतों में 8 का मौके पर निस्तारण हुआ। जिलाधिकारी ने इस दौरान तहसील का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए तहसील परिसर में लगे स्वास्थ्य कैंप में पहुंचकर डॉक्टर गौरव से बातचीत की तथा मरीजों से हाल-चाल जाना कहा कि दवा पीएचसी में मिलती है या नहीं तथा तहसील क्षेत्र में स्थित अमृत सरोवर कुठला झील का निरीक्षण किया संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए इसके साथ ही आरटीआई कॉलेज में बन रही बिल्डिंग को दिखा तथा इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, डीएफओ, सीएमओ डीपीआरओ समेत व संबंधित अधिकारी मौजूद रहे