नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 73559 27249 , +91 73559 27249 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , कार बाइक की टक्कर होने दो लोगों की मौत दो लोग घायल – बैकुंठ की आवाज
Breaking News

कार बाइक की टक्कर होने दो लोगों की मौत दो लोग घायल

कार बाइक की टक्कर होने दो लोगों की मौत दो लोग घायल

संवाददाता एटा

अलीगंज।
अलीगंज क्षेत्र में अमरौली वाईपास कायगंज मार्ग पर शाम के समय दावत खाने जा रहे वाईक सवार को कार से टक्कर मार दी टक्कर लगने से वाईक सवार अपना संतुलन खो बैठा और वाईक गिर गयी। वाइक पर चालक पत्नी व एक लड़की व दो बच्चे सवार थे। जिसमें वाइक चालक एवं एक बच्ची की मौत हो गयी वही अन्य सवार घयाल हो गए। वही कार चालक व अन्य लोग मौके से भाग गए। कार का
नंबर UP82AP6772 है

शनिवार को मिली जानकारी के अनुसार विपिन पुत्र शीशराम निवासी ऊधम पुर थाना शमसाबाद जनपद फर्रुखाबाद से अपनी वाईक से अपनी पत्नी प्रेमवती व आकांक्षा पुत्री संजय निवासी इजोर कायमंगज फर्रुखाबाद व दो बच्चे एक वाईक पर सवार होकर अलीगंज के ग्राम अगोनापुर में दावत खाने के लिये जा रहे थे जैसे ही उनकी वाईक अलीगंज अमरौली वाईपास कायमंगज रोड पर आपाई तभी तेज गति से आ रही कार अलीपुर से गंजडुडवारा जनपद कासगंज जा रही थी तभी वाईपास पर घटना घटित हो गयी।टक्कर लगते ही वाईक सवार गिर गए।
मौके पर आने जाने बाले लोग एकत्रित हो गए।घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँच गयी।पुलिस ने आनन फानन में घायलों को अलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया डॉक्टरों ने विपिन को मृत घोषित कर दिया अन्य घायलों को उपचार दिया गया।
घयाल हो गयी। परिजनों में कोहराम मच गया।अपनी रिश्तेदारी में जा दावत खाने जा रहे चिर परिचित आ गए। रंग में भंग पड़ गया। पुलिस जांच में जुटी है आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी

Check Also

जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी सुनील कुमार जायसवाल और खंड शिक्षा अधिकारी राजीव श्रीवास्तव को निर्देश दिए कि वे कार्य में तेजी लाएं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में राजेपुर में 52.5% फीडिंग पूरी हो चुकी है।

🔊 Listen to this राजेपुर शनिवार देर शाम 6:00बजे जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने विकासखंड …