भारत विकास परिषद *महीयसी महादेवी शाखा फर्रुखाबाद एवम् सहयोग शाखा द्वारा राष्ट्रीय महिला दिवस के पर्व पर ऐनिमिया मुक्त भारत के उद्देश्य से रामानंद बालिका इंटर कॉलेज, फर्रुखाबाद के प्रांगण में निःशुल्क महिला हिमोग्लोबिन टेस्ट शिविर का आयोजन मुख्य चिकित्साधिकारी के सहयोग से डॉक्टर नवनीत गुप्ता एवम् टीम के द्वारा किया गया। जिसमें पाया गया कि अधिकांश महिलाओं में हिमोग्लोवीन की कमी पाई गई ऐसी महिलाओं एवम् छात्राओं को कैल्सियम और आयरन की टेबलेट्स भी वितरित की गईं। कुल 68 महिलाओं की हिमोग्लोबिन जांच की गई। विद्यालय प्रवंधिका श्रीमती शिखा अग्निहोत्री ने सभी अध्यपिकाओं और छात्राओं को बताया कि आप लोग ये टेबलेट्स तो खाएं साथ ही गाजर, चुकंदर का जूस जिसमें कुछ टमाटर भी डाल लें तो जूस स्वादिष्ट भी लगेगा, रोज प्रातः काल एक बड़ा कप जूस पी लें तो खुद महसूस करेंगी कि खून में हिमोग्लोबिन की मात्रा बढ़ गई।
डॉक्टर नवनीत गुप्ता ने दबा खाने का तरीका बताया। कार्यक्रम में प्रीति रायजादा, सुमन सक्सेना, रीता दुबे, अनीता पाठक के अतिनिक्त विद्यालय की अध्यापिकाओं ने कार्यक्रम में सहयोग किया। अंत में प्रांतीय वित्त सचिव आलोक रायजादा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यालय प्रबंधक, अध्यापिकाओं, डॉक्टर्स की टीम, एवम् परिषद परिवार के सदस्यों को कार्यक्रम की सफलता के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
बैकुंठ की आवाज Latest Online Breaking News

